कुकिंग करने के बाद हमारे लिए सबसे मुश्किल काम होता है गैस स्टोव को साफ करना। ऐसा इसलिए क्योंकि खाने बताने वक्त गैस पर तेल, मसाले या फिर खाना गिर जाता है और आंच की वजह से ये चीजें जल भी जाती हैं। जले हुई गैस को साफ करना न सिर्फ हमारे लिए मुश्किल होता है बल्कि जला हुआ खाना हटाने में काफी मेहनत भी लगती है।
हालांकि, इसे क्लीन करने के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से गैस आसानी से साफ हो जाएगी। साथ ही, आपका वक्त ज्यादा भी नहीं लगेगा।
गैस स्टोव पर जमा खाना साफ करने का तरीका
अगर आपको गैस स्टोव, बर्नर की सफाई आदि करनी है तो आप बस एक छोटा सा काम करें। खाना बनाने के बाद गैस पर पानी और विनेगर डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आप थोड़ा सा बेकिंग सोडाभी डाल सकती हैं। बस 15 मिनट बाद स्क्रब से घिसें और पानी से साफ कर लें।
ये आपके गैस स्टोव की सफाई के लिए बहुत ही काम के साबित हो सकता है। ये हैक कई लोग जानते नहीं हैं, लेकिन फूड को हटाने के लिए बहुत सारे केमिकल्स होते हैं जिनकी मदद से दाग को बहुत ही आसानी से कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- जब गैस बर्नर की लौ हो जाए कम तो अपनाएं ये ट्रिक्स
गैस स्टोव से कालापन साफ करने का तरीका
गैस पर जमा खाना हटाने के बाद भी कुछ निशान रह जाते हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इनके साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह नुस्खा ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस, बेकिंग सोडा और विनेगर मिक्स कर लें।
इसके बाद आप गैस स्टोव पर यह मिश्रण डालें और साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से स्टोव को साफ करें और आखिर में साफ पानी से धो लें। बस कालापन साफ हो जाएगा और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।
गैस बर्नर या नॉब को कैसे साफ करें?
लंबे समय तक अगर नॉब या गैस की सफाईन की जाए तो उसमें गंदगी जमा हो जाती है और नॉब जाम होने लगता है। ऐसे में आप इसके नट बोल्ट खोलकर नॉब को निकालकर सफाई करें। फिर बोल्ट को कस दें। आइए इस विधि को विस्तार से जानें।
विधि
- सबसे पहले गैस को पीछे से बंद कर दें।अब नॉब्स को बहुत ही ध्यान से हटा दें।
- फिर इसे डिटर्जेंट लगाकर नल के नीचे रख कर धो लें।
- साथ ही, एक बाउल में विनेगर डालकर साफ कर लें।
- फिर उन्हें एक सख्त स्पंज या पुराने टूथब्रश से धीरे से रगड़ें।
- अब बहते पानी के नीचे साफ कर लें।
- पानी को सूखने दें और नॉब्स को पोंछ दें।
- स्टोव के पैनल को धोएं जहां नॉब्स लगे होते हैं।
- नॉब्स को दोबारा लगा दें। बस आपका काम हो गया है।
रोजाना साफ करें गैस स्टोव
अगर आप गैस की रोजाना सफाई नहीं करती हैं, तो इसपर गिरा खाना, मसले जल जाते हैं और यह काला हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि खाना पकाने के बाद चूल्हे और नॉब्स को अच्छी तरह से पोंछ लें। अगर यह रोजाना संभव नहीं है, तो हफ्ते में कम से कम एक बार पूरी तरह से किसी सफाई प्रोडक्ट से अच्छी तरह साफ कर लें।
अगर आपका भी कोई और क्लीनिंग हैक है तो हमें वो जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)