दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हम अपने रिस्तेदारों के घर जाते है। और एक दूसरे को बधाइयाँ और तोहफे देते हैं। लेकिन कभी कभी ही मौका मिलता है अपने दोस्तों या भाई बहनों के साथ समय बिताने का। इसलिए इस दीवाली अपने खास लोगों के साथ जाए NSP के इन बेस्ट रेस्टोरेंट्स में और दिवाली को करें एन्जॉय।
कैफ़े डिजायर
बेहतरीन लाइटिंग और खूबसूरत दृश्य के साथ यह रेस्टोरेंट आपके फोटोशूट के लिए तो बढ़िया है ही साथ ही यह का खाना और भी लाजवाब है। अगर आप अपने भाई-बहनों को दीवाली पर कहीं बाहर खाना खिलाने के सोच रहे हैं तो यह जगह एक बेस्ट है। यह नार्थ इंडियन और चाइनीज खाने(नोएडा के बेस्ट चाइनीज स्ट्रीट फूड) में आपको कई वराइटी मिल जाएगी साथ ही दो लोगों के लिए लगभग 1500 रुपये का मील पैक आएगा।कैसे जाएं? यह रहा पता-
Add- Netaji Subhash Place, North Delhi126-127,1st floor, D Mall, above Ghoomer, Netaji Subhash Place, Pitam Pura, New Delhi, Delhi 110034
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में लेना है 'सरसों दा साग और मक्के दी रोटी' का मजा, तो दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर
पिंड बलूची
अगर आप ज्यादा लोग बाहर खाना खाने जा रहे हैं तो यह जहग बेस्ट है क्योंकि यहां के डाइनिंग टेबल बड़े हैं जिसकी वजह से आपके सभी साथी एक साथ बैठ पाएंगे और मजे कर पाएंगे। यहां की डेकोरेशन काफी ज्यादा अच्छी है और खाना उससे भी ज्यादा।
यह आपको नार्थ इंडियन, मुग़लई, कबाब(कबाब की बेस्ट रेसिपीज), चाइनिज और बेवरेज में कई विकल्प मिल जाएंगे। पिंड बलूची में दो लोगों के लिए लगभग 1500 रुपये में मील पैक आ जाएगा। कैसे जाएं? यह रहा पता-
Add- Netaji Subhash Place, North DelhiPP Tower, Shop No. 113-120, 1st, Netaji Subhash Place, Pitam Pura, New Delhi, Delhi 110034
Recommended Video
मैजिक डिलाइट- टेस्ट ऑफ हैप्पीनेस
जैसा इसका नाम है वैसा ही आप यहां जा कर महसूस करते है- "टेस्ट ऑफ हैप्पीनेस"। यह रेस्टोरेंट अपने स्वादिष्ट खाने के लिए बहुत फेमस है। तो अपने दोस्तों के साथ कुछ अच्छा और मजेदार खाने के लिए यहां जरूर जाएं।(चाइनीज़ फूड से जुड़े इंटरस्टिंग फैक्ट्स)
यह जगह बहुत ही सुंदर है और एक अच्छे फोटोशूट के लिए इससे ज्यादा क्या चाहिए होता है। यह आपकी जेब के हिसाब से काफी किफायती है क्योंकि यहां दो लोगों के लिए कैजुअल डाइनिंग 600 रुपये से शुरू है। तो इस किफायती जगह को एक्सप्लोर जरूर करें। कैसे जाएं? यह रहा पता-
ADD- G - 55/58, Aggarwal Metro Heights, Netaji Subhash Place, Pitam Pura, New Delhi, Delhi 110034
इसे जरूर पढ़ें- करवा चौथ से पहले अपनी वाइफ को किचन से रखें दूर और ले जाएं दिल्ली के इन बेस्ट रेस्टोरेंट्स में
हम इसी तरह बेस्ट फ़ूड प्लेसेस से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- zomato, justdial
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।