herzindagi
image

Bikaner Travel: बीकानेर के आसपास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, क्या आप एक्सप्लोर करना चाहेंगे?

Places Near Bikaner: अगर आप भी बीकानेर घूमने जा रहे हैं, तो सिर्फ बीकानेर ही नहीं, बल्कि इसके आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 17:16 IST

Famous Places Near Bikaner Within 150 Kms: देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान हिंदुस्तान का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। इसे देश के सबसे बड़े राज्यों में से भी एक माना जाता है।

राजस्थान में स्थित जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर के अलावा सवाई माधोपुर में हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां कुछ पर्यटक सिर्फ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।

राजस्थान का बीकानेर शहर भी एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है, पर जब सैलानी बीकानेर घूमने पहुंचते हैं, तो शहर की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करके वापस चले जाते हैं और आसपास में स्थित शानदार जगहों पर घूमना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बीकानेर से करीब 150 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार और ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

नागौर (Nagaur)

Nagaur

बीकानेर के आसपास में स्थित किसी शानदार और चर्चित जगह पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नागौर का ही नाम लेते हैं। नागौर शहर जोधपुर और बीकानेर के बीच में पड़ता है।

नौगर के बारे में कहा जाता है कि इस शहर का इतिहास करीब दो हजार से भी अधिक पुराना माना जाता है। नौगर शहर रेत के टीले और नागौर फोर्ट के लिए जाना जाता है। नागौर में आप मीरा बाई स्मारक, लाडनूं, खींवसर फोर्ट और झोरड़ा गांव जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है। नागौर में आप ऊंट सवारी का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।      

यह विडियो भी देखें

  • दूरी-बीकानेर से नागौर की दूरी करीब 111 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Sambhal UP Travel: संभल के आसपास में स्थित शानदार जगहें, लास्ट नाम आप भी देखें

सुजानगढ़ (Sujangarh)

Sujangarh

राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सुजानगढ़ एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। यह शहर खूबसूरत मंदिरों, हवेलियों और 18वीं सदी के किलों के लिए पूरे राज्य में जाना जाता है। आपको बता दें कि सुजानगढ़ जिले का गठन 2023 को किया गया था।

सुजानगढ़ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ तिरुपति बालाजी वेंकटेश्वर के लिए जाना जाता है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित राजस्थान में अपनी तरह का पहला मंदिर है। यहां आप गांधी नगर, प्रगति नगर और शेर बाग जैसे स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-बीकानेर से सुजानगढ़ की दूरी करीब 142 किमी है।

बीदासर (Bidasar)

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बीदासर एक खूबसूरत और ऐतिहासिक गांव है। यह खूबसूरत गांव सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील में स्थित है। इसे रेगिस्तान में बीच में स्थित खूबसूरत खजाना माना जाता है।

बीदासर के बारे में कहा जाता है कि यहां कभी राव बिदाजी राठौड़ और राव गोपाल दास का शासन हुआ करता है। यहां स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाता है। बीदासर में राजधानी संस्कृति को करीब से देखा जा सकता है। यहां स्थित रेगिस्तान में जीप सफारी का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।

  • दूरी-बीकानेर से बीदासर की दूरी करीब 119 किमी है।

इसे भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल के मौके पर आप कहां घूमना पसंद करेंगे? जानें क्या कहते हैं घुम्मकड़ लोग

पूनरासर (Punrasar)

Punrasar

राजस्थान के रेगिस्तान के बीच में स्थित पूनरासर एक खूबसूरत शहर के साथ-साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है। इस शहर के स्थित पूनरासर बालाजी मंदिर, पूरे भारत का एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। इस मंदिर का इतिहास करीब 300 साल से अधिक पुराना है।

पूनरासर बालाजी मंदिर, भगवान हनुमान को समर्पित है। इसे पूनरासर बालाजी धाम के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां का पुजारी पंडित नहीं, बल्कि बनिया परिवार से होता है। पूनरासर में आप ऊंट सवारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-बीकानेर से पूनरासर की दूरी करीब 61 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।