बिहारी खाने का असली स्वाद लेना है तो यह रेस्तरां है बेस्ट

By Geetu Katyal27 Feb 2023, 19:01 IST

जब बिहारी व्यंजन की बात आती है तो हर कोई खुश हो जाता है। परंतु बहुत से बिहारी भोजन की विविधता के बारे में नहीं जानते हैं। यदि आप दिल्ली में हैं और बिहार के व्यंजनों का अनुभव करना चाहते हैं तो द पॉट बेली रेस्तरां में जाएं। दिल्ली के चाणक्यपुरी में द पॉट बेली में हर किसी को कम से कम एक बार व्यापक बिहारी मेनू का मजा लेना चाहिए। आइए जानते हैं यह रेस्तरां क्यों है खास।