Places near delhi for weekend: 'ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था, पापा, हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती!!' ये लाइन शायद हर बच्चे के लिए किसी अनमोल वचन से कम नही होगा। पिता इस दुनिया में एक मात्र ऐसा इंसान है जो अपने बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है।
बच्चों की भविष्य के लिए पिता काम में इतने मग्न रहते हैं कि उन्हें घूमने का समय भी नहीं मिलता है। ऐसे में इस फादर्स डे के मौके पर पिता को स्पेशल फील कराने के लिए आप दिल्ली-एनसीआर की इन बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
सतपुली हिल (Satpuli Hills)
दिल्ली, नोएडा, हरियाणा या फिर पंजाब आदि शहर में या इसके आसपास रहते हैं तो फिर पिता के साथ वीकेंड में घूमने में लिए इससे बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती है। पिता के साथ शांत वातावरण और ठंडी हवा का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो वीकेंड में यहां आपको भी ज़रूर घूमने जाना चाहिए। यहां सतपुली सैन, बूल्ला तालाब और धौंरिघोरा जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से सतपुली हिल की दूरी लगभग 294 किमी है। शाम तक घूमकर आसानी से घर भी आ सकते हैं।
नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)
अगर आप दिल्ली के आसपास ही किसी ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह पिता को लेकर जाना चाहते हैं तो आप नीमराना फोर्ट जा सकते हैं। वीकेंड में यहां आपको पापा-बेटा और बेटी की जोड़ी घूमते हुए दिख जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़गांव से नीमराना फोर्ट की दूरी लगभग महज़ 126 किलोमीटर है। फोर्ट के रास्ते में ओल्ड राव होटल पड़ेगा जहां आप एक से एक लजीज पकवाना का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें
Recommended Video
ऋषिकेश (Rishikesh)
फादर्स डे के मौके पर पिता के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश भी एक बेहतरीन जगह है। ऋषिकेश में धार्मिक स्थान पर घूमने के साथ-साथ आप अपने पिता के साथ कुछ फन एक्टिविटीज का मज़ा उठा सकते हैं। अगर आप शनिवार की सुबह निकलते हैं तो रविवार शाम तक ऋषिकेश का चप्पा-चप्पा आसानी से घूम सकते हैं। पिता को सरप्राइज देना है तो यहां घूमने जाना एक बेस्ट सरप्राइज हो सकता है। यहां आप 4 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं। (ऋषिकेश में घूमने की जगहें)
इसे भी पढ़ें: ये फेमस हिल स्टेशन्स किस राज्य में मौजूद हैं, खेलें क्विज और दें सही जवाब
नौकुचियाताल (Naukuchiatal)
दिल्ली-NCR के करीब नौकुचियाताल हिल स्टेशन भी पिता के साथ वीकेंड में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन एक नहीं बल्कि कई प्राकृतिक दृश्यों के लिए लोकप्रिय है जो अपने पिता का मन मोह लेंगे। यहां आप नौकुचियाताल ताल, हनुमान मंदिर आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से नौकुचियाताल की दूरी लगभग 317 किलोमीटर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@whatshot.in,euttaranchal)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।