एक टाइम था जब कैम्पिंग का मजा लड़के ही लिया करते थे लेकिन आज कल आपको ज्यादातर गर्ल्स गैंग कैम्पिंग के मुड में नजर आएगा। अगर आपको भी कैम्पिंग का क्रेज है और इसी में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो glamping resorts ट्राई कर सकती हैं।
1शेरबाघ रिसॉर्ट

शेरबाघ रिसॉर्ट में सभी टेंट हाथों से सिले हुए हैं और फर्नीचर विंटेज है। शेरबाघ में लगभग 12 टेंट सुइट हैं और इनमें एक पर्सनल जकूजी भी है। हर एक टैंट एयर कंडीशनिंग है जिसमें एक बाथरूम और एक पर्सनल बालकनी है। इस रिसॉर्ट में स्पा, स्विमिंग पूल और फ्री वाई-फाई जैसे सुविधाएं भी हैं। शेरबाघ रिसॉर्ट का मजा लेने के लिए आपको रणथम्भोर जाना होगा।
2छतर सागर रिसॉर्ट

यह रिसॉर्ट पाली में है और इसमें लक्जरी टैंट लगे हुए हैं जहां से पहाड़ियां नजर आती है। छतर सागर रिसॉर्ट विश्वकर्मा मंदिर से लगभग दो किमी की दूरी पर है।
3ग्रीनहाउस रिसॉर्ट

ग्रीनहाउस रिसॉर्ट पुष्कर से 10 मिनट की ड्राइव पर है। यह रिसॉर्ट लक्ज़री डिजाइन किए लिए जाना जाता है। यदि आप पुष्कर ट्रेवल कर रहे हैं तो ग्रीनहाउस रिसॉर्ट में ठहरना बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा इस रिसॉर्ट के आसपास ऊंट की सवारी करने का भी ऑप्शन है।
4 बाग तंबू और शांति रिसॉर्ट

पुष्कर में ग्रीनहाउस रिसॉर्ट के अलावा बाग तंबू और शांति रिसॉर्ट भी अच्छा ऑप्शन है। ये रिसॉर्ट चारो तरफ से गुलाब के फूलों से घिरा हुआ है। इस रिसॉर्ट में पतंगबाजी, तीरंदाजी, साइकलिंग और कठपुतली शो का भी मजा ले सकते हैं।
5उमैद बाग रिजॉर्ट

अगर आप कैम्पिंग के मुड से राजस्थान ट्रेवल कर रहे हैं तो आप उमैद बाग रिसॉर्ट जरूर जाए। यह रिसॉर्ट बूंदी शहर से बस 2 किमी की दूरी पर है। इस रिसॉर्ट के चारों तरफ पहाड़ और झील है। सर्दियों के टाइम पर यहां कई तरह के पक्षियों को देखा जा सकता है।
Read more: ऐसी 5 जगहें जहां कम बजट में हो सकता है Happy Honeymoon