फरवरी का महीना साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के हर हिस्से में न अधिक ठंड पड़ती है न ही अधिक गर्मी पड़ती है। एक तरह से यह एक रोमांटिक महीना भी बोला जाता है, क्योंकि वैलेंटाइन वीक फरवरी में ही होता है।
फ़रवरी में कई कपल्स या दोस्त 1 से 2 दिन घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश करते रहते हैं। खासकर दिल्ली वाले दिल्ली-एनसीआर में मौजूद बेहतरीन जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं।
इस लेख में हम आपको दिल्ली-एनसीआर में मौजूद कुछ ऐसी रोमांटिक और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी फ़रवरी के महीने में एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)
शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद है। यह दिल्ली-जयपुर सड़क स्थित है। यह गुरुग्राम से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ में कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। हरी-भारी वादियों में आप खो जाना चाहेंगे। आपको बता दें कि यहां सफारी करते समय रॉयल टाइगर, लकड़बग्घा, सियार और तेंदुआ जैसे जानवर देखने को मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर, रास्ते में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
कुचेसर (Kuchesar)
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मौजूद कुचेसर वैलेंटाइन वीक में घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। वैसे तो यह एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी अन्य शहर से कम नहीं है।
कहा जाता है कि 18वीं शताब्दी के मध्य में जाट शासकों द्वारा निर्मित मिट्टी के फोर्ट और अन्य कई ईमारत के लिए फेमस है। इसके अलावा फ़रवरी के महीने में आपको हर तरफ सरसों खेत लहराते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि दिल्ली से कुचेसर की दूरी लगभग 80 किमी है।
Recommended Video
प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farms)
फ़रवरी के रोमांटिक मौसम में दिल्ली-एनसीआर के आसपास घूमने की इससे बेहतरीन जगह नहीं मिलेगी। जी हां, इस फार्म में पार्टनर या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं।
कहा जाता है कि इस फार्म में मौजूद हरे-भरे घास के मौदान, मिट्टी की झोपड़ी, तालाब में तैरते बत्तख और पेड़ों में चहकती पक्षियों की मधुर आवाज सुनने के बाद आप यक़ीनन ख़ुशी से झूम उठेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली से प्रतापगढ़ फार्म की दूरी लगभग 57 किमी है और यह झज्जर में मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: विशाखापट्टनम होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी, इतिहास और सैलानियों के लिए क्यों है खास
दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर
सरिस्का टाइगर रिजर्व, कुचेसर और प्रतापगढ़ फार्म के अलावा दिल्ली-एनसीआर के आसपास कुछ अन्य बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- मानेसर, दमदमा झील, सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुरी, राजा नाहर सिंह पैलेस, कुरुक्षेत्र या फिर नीमराना फोर्ट जैसी जगहों पर पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@natgeotraveller,static)