Best Body Lotion In India: सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन एकदम ही रूखी हो जाती है जिसके चलते हमको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रूखी त्वचा ना तो देखने में अच्छी लगती है और ना ही ये हमारे स्वास्थ के लिए बेहतर होती है। ऐसे में अगर आप बॉडी लोशन को अपना बनाने का सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Best Body Lotion In India कि लिस्ट। इस लिस्ट की मदद से आप अपने लिए ऐसे Body Lotion का चुनाव कर सकती हैं जो आपकी जरूरतों और बजट में आसानी से फिट हो जाए। किसी भी बॉडी लोशन का चुनाव करने से पहले ये जान लेना जरूरी होता है कि वो आपकी स्किन के लिए बेहतर भी है या नहीं।
बाजार में आपको कई तरह के Body Lotions देखने को मिल जाएंगे जिनका आप चयन कर सकती हैं लेकिन इनका पूरा फायदा लेने के लिए आपको अपनी स्किन टाइप का ही बॉडी लोशन लेना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप Oily Body Lotion का चयन करें, वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो Dry Skin Body Lotion आपके लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।
Best Body Lotion In India: Specifications, Features And Price
इस लिस्ट में हम आपको Nivea Body Lotion से लेकर Vaseline Body Lotion तक के बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी स्किन के हिसाब से उनका चयन कर सकती हैं। वहीं Best Body Lotion In India और Body Lotion Price In India कि इस लिस्ट में आपको बॉडी लोशन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी और आपको सबसे ज्यादा सर्च किए गए प्रोडक्ट्स के विकल्प देखने को मिलेंगे वो भी किफायती दामों में।
Parachute Advansed Deep Nourish Body Lotion
Body Lotion कि बात करें तो यह लोशन महिलाओं से लेकर बच्चों और पुरूषों तक के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन विकल्प है। वहीं इस बॉडी लोशन में आपको नारियल की खुशबू मिलेगी और Parachute Body Lotion त्वचा को डीप मॉइस्चर देता है जिसकी वजह से स्किन कोमल बनती है और उसकी रंगत भी निखरती है। वहीं एक बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा 72 घंटे तक सॉफ्ट रहती है। चिपचिपा ना होने और सल्फेट फ्री होने की वजह से इसको काफी पसंद किया जा रहा है। Parachute Advansed Deep Nourish Body Lotion Price: Rs 192
Best Body Lotion In India कि इस लिस्ट की बात करें तो NIVEA के सारे ही प्रोडकट्स लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं चाहें फिर वो स्किन केयर के हो या फिर मेकअप के। जिसके चलते NIVEA Body Lotion ने इस लिस्ट में अपनी जगह तीसरे स्थान पर बना ली है। इसमें आपको ऑयली स्किन से लेकर ड्राई स्किन तक के लिए सभी तरह के लोशन देखने को मिल जाएंगे। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप इस लोशन का चयन कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को 48 घंटे तक मॉइस्चर देता है और महिला से लेकर पुरूषों तक के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन विकल्प है। वहीं यह लोशन आपको बादाम की खुशबू के साथ मिलता है। NIVEA Body Lotion Price: Rs 330
Vaseline Deep Moisture Body Lotion
सर्दियों के मौसम में स्किन केयर के लिए सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का इस्तेमाल किया जाता है तो वो है Vaseline। इसका प्रयोग स्किन से लेकर होठों की फटी त्वचा तक को सही करने के लिए किया जाता है। वहीं अगर आप अपने लिए एक अच्छा बॉडी लोशन देख रही हैं तो आप Intensive Care Nourishing Body Lotion को एक मौका देकर देख सकती हैं। यह बॉडी लोशन काफी लाइटवेट होने के साथ 5 लेयर प्रोटेक्शन देता है जिसके चलते आपकी स्किन पूरे दिन सॉफ्ट और मॉइस्चर रहती है। Vaseline Deep Moisture Body Lotion Price: Rs 216
BoroPlus Body Lotion Provides 24hrs Moisturisation
BoroPlus Skin Care के लिए काफी अच्छा माना जाता है। चोट से लेकर स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए BoroPlus अपना काम बेहतरीन तरीके से अदा करता है। Best Bpdy Lotion In India कि इस लिस्ट में बोरो प्लस अपनी जगह ना बनाए, ऐसा हो नहीं सकता है। वहीं अगर आपको पूरे दिन अपनी त्वचा सॉफ्ट चाहिए तो आप BoroPlus Body Lotion को एक मौका देकर दे सकती हैं। इस बॉडी लोशन की मदद से आपकी त्वचा की रंगत भी निखरेगी क्योंकि इसको दूध, बादाम और केसर की मदद से बनाया गया है। वहीं रूखी त्वचा को सही करने के साथ-साथ यह काफी लाइटवेट भी है जिसके चलते इसको काफी पसंद किया जाता है। BoroPlus Body Lotion Provides 24hrs Moisturisation Price: Rs 187
Himalaya Cocoa Butter Body Lotion
आप जो बॉडी लोशन लेने का सोच रही हैं वो कैसे काम करता है और उसकी खुशबू कैसी है इस बात पर भी खास ध्यान देना चाहिए। वहीं एक बेहतर खुशबू और जरूरतों में आसानी से फिट हो जाने वाले बॉडी लोशन कि खोज कर रही हैं तो यह Body Lotion आपके लिए एक किफायती ऑप्शन हो सकता है। स्किन को सॉफ्ट बनाने से लेकर त्वचा की रंगत निखारने तक के लिए इस लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं Himalaya Body Lotion आपकी स्किन के लिए एकदम हेल्दी है। Himalaya Cocoa Butter Body Lotion Price: Rs 230
FAQ: Best Body Lotion In India के बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल
ठंडी में कौन सा बॉडी लोशन लगाना चाहिए?
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।