Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Best Cold coffee: स्वाद में जबरदस्त और सेहत के लिए बेहतरीन कोल्ड कॉफी

    Best Cold coffee: मिंटो में हो जाएगी तैयार वो भी बेहतरीन स्वाद के साथ यह बेस्ट कोल्ड कॉफी।   
    author-profile
    • Gunjan Mahor
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-13,19:02 IST
    Next
    Article
    best cold coffee powder

    Best Cold coffee: कोल्ड कॉफी ड्रिंक स्वाद और रिफ्रेशिंग प्रॉपर्टीज की वजह से पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती है। इसको केवल कॉफी, दूध और आइस का इस्तेमाल करके बना सकते है। इसके कई अद्भुद benefits of coffee होने की वजह से ही लगभग हर देश में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी कोल्ड कॉफी पीना पसंद करते हैं। कई रिसर्च के मुताबिक कोल्ड कॉफी हॉट कॉफी की बजाए ज्यादा लाभकारी होती है क्योंकि कोल्ड होने की वजह से cold coffee पीने से एसिडिटी नहीं होती है। वही यह शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहतरीन रहती है।

    आपको अपने लिए सही कॉफी चुनने में मुश्किल न हो इसलिए यहां Best Cold coffee लिस्ट दी गई हैं। इस लिस्ट में coffee nescafé शामिल है, जो भारत में काफी पसंद की जाती है। इसके साथ ही यहां दी गई सभी कॉफी को बेहतरीन क्वालिटी के साथ तैयार किया गया हैं, जो आपको कम समय में स्वादिष्ट कॉफी देंगी। इन कॉफी से आप अपनी पसंदीदा cold coffee recipe आसानी से बना पाएंगी, जो आपके एनर्जी लेवल को भी बेहतर बनाने में लाभकारी रहेगी। 

    Best Cold coffee: टॉप पिक फॉर यू 

    इन सभी cold coffee के नेचुरल आईडेंटिकल फ्लेवर काफी बेहतरीन है, जिनको लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं। ये सभी कॉफी कई सारे benefits of coffee से भरपूर हैं जैसे इनको पीने से एनर्जी लेवल भी बूस्ट होता है। यहां मौजूद लिस्ट में रेज कोल्ड कॉफी, टाटा कॉफी कोल्ड कॉफी, coffee nescafé, स्लीपी आउल कोल्ड कॉफी, इत्यादि शामिल हैं। 

    Rage Cold Coffee

    rage cold coffeeये cold coffee 50 ग्राम के पैक में आ रही है, जिस्का नेचुलर फ्लेवर है। इसकी हेल्प से आप काफी जल्दी स्वादिष्ट cold coffee recipe बना सकती हैं। यह बेहतरीन कॉफी एनर्जी लेवल को बूस्ट करती है, जिसकी वजह से यह लोगों को काफी पसंद आती है। Rage Cold Coffee Price: Rs 199. 

    Tata Coffee Cold Coffee

    tata coffeeयह Best Cold coffee 200 मिलीलीटर के दो पैक में मिल रही है वो भी लिक्विड कंसंट्रेट फॉर्म के तौर पर। इसे आप आसानी से 3 स्टेप रेडी कर सकती हैं। यह बेहतरीन benefits of coffee के साथ दो फ्लेवर में उपलब्ध है। Tata Coffee Cold Coffee Price: Rs 250. 

    Nescafé Cold Coffee

    nescafe cold coffeeअपने दिन की शुरुआत इस क्लासिक coffee nescafé के पहले घूंट के साथ करें। इस कॉफी पाउडर से आप घर पर ही प्रीमियम झागदार इंस्टेंट कॉफी बना पाएंगी। यह cold coffee काफी स्वादिष्ट और 100% शुद्ध है। Nescafé Cold Coffee Price: Rs 310. 

    Sleepy Owl Cold Coffee

    sleepway coffeeSleepy Owl Best Coffee काफी बेहतरीन है, जिसकी मदद से आप आसानी से 15 कप तैयार कर सकती हैं। इस बेहतरीन benefits of coffee में 100% अरेबिका बीन मौजूद है साथ ही इस स्वादिष्ट कॉफी का फ्लेवर रोस्टेड है। Sleepy Owl Cold Coffee Price: Rs 425. 

    Blue Tokai Cold Coffee

    blue tokaiयह डार्क रोस्टेड cold coffee recipe काफी जल्दी तैयार होती है इसलिए लोगों द्वारा खूब पसंद भी की जाती है। यह coffee कोल्ड ब्रू फ्लेवर में उपलब्ध है, जो फ्रेश रोस्टेड अरेबिका कॉफी का इस्तेमाल करके तैयार की गई है। इस कॉफी की हेल्प सेआप फ्रेंच प्रेस, एस्प्रेसो और साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी भी रेडी कर सकते हैं। Blue Tokai Cold Coffee Price: Rs 433. 

    Image Credit: Canva 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi