वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। ऐसे में आपने भी वैलेंटाइन डे के लिए कपड़े, सैंडल और बैग वगैरह खरीद लिया होगा? लेकिन इन सब चीजों के साथ मेकअप बेहद मायने रखता है। मेकअप तब ही अच्छा होगा जब आप अपनी स्किन का खास ध्यान रखेंगी। आज इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन आपको वैलेंटाइन डे के लिए मेकअप और ब्यूटी टिप्स बताएंगी।
फेस मेकअप
पिंक ब्लश चुनें। पाउडर ब्लशर लगाने में आसान होते हैं। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा। हाइलाइटर के साथ चीकबोन्स के ऊपर शिमर लगाना न भूलें।
आई मेकअप
अगर आप आंखों को लाइन करना चाहती हैं तो पलकों के करीब आई पेंसिल या आईलाइनर का इस्तेमाल करें। पतला लाइनर लगाएं, लेकिन मस्कारा ज्यादा लगाएं। मस्कारा लगाने के बाद आंखों की पलकों को ब्रश करें।
रात के लिए स्मोकी आई लुक ट्राई करें। लाइनर को पलकों के बहुत करीब लगाएं और फिर उन्हें स्पंज टिप्ड एप्लीकेटर से स्मज करें। अपनी आंखों को मस्कारा का हल्का टच दें। सुनिश्चित करें कि पलकें आपस में न चिपकें।
इसे भी पढ़ें: आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा
लिप
कलर्ड लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें, जैसे हल्का गुलाबी या मौवे। लिप लाइनर का उपयोग करने से बचें और बस लिपस्टिक से होंठों को ब्रश करें।
इसे भी पढ़ें: आसान और स्टाइलिश मेकअप लुक्स जो बनाएंगे आपकी वैलेंटाइन डेट को खास
हेयर स्टाइल
मेकअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी बेस्ट होना चाहिए। सभी बालों को एक तरफ कंघी करें। बालों को ब्लो-ड्राई करें और फिर दूसरी तरफ बालों को कंघी करें और ब्लो ड्राईिंग को दोहराएं। क्लासिक पोनीटेल ट्रेंड में है। इसे हाई या लो, फ्रिंज के साथ बनाएं। रिबन या किसी क्लिप से आप हेयर स्टाइल को और सुंदर बना सकती हैं। अगर आपका चेहरा लंबा है तो लो पोनी टेल बनाएं और लाइट लॉन्ग फ्रिंज सीधे नीचे की ओर करें। (पोनीटेल हेयर स्टाइल)
वैलेंटाइन डे के लिए 5 डे केयर :
दिन 1: क्लींजिंग
नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए: आधे कप ठंडे दूध में वेजिटेबल ऑयल की 5 बूंदें डालें। इसके लिए आप जैतून, तिल या सूरजमुखी का तेल चुन सकती हैं। इसे एक बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं। कॉटन वूल की मदद से इससे त्वचा को साफ करें। बचे हुए तेल को फ्रिज में रख दें।
ऑयली/कॉम्बिनेशन स्किन के लिए: एक चौथाई चम्मच नींबू का रस लें और उसमें एक-एक चम्मच ठंडा दूध और खीरे का रस मिलाएं। रूई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। अब अच्छे से पानी से फेस धो लें।
दिन 2:
एक-एक चम्मच बेसन में पिसा हुआ बादाम, 3 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी डालें। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद पानी से गीला करके त्वचा पर धीरे-धीरे मलें। फिर पानी से मुंह धो लें। (स्किन केयर टिप्स)
दिन 3:
गुलाब जल में रूई भिगोएं। अब इससे अपनी त्वचा को साफ कर लें। अब चेहरे को टोन और शाइन एड करने के लिए रूई को चेहरे पर थपथपाएं।
दिन 4:
ड्राई स्किन के लिए: शुद्ध बादाम का तेल या क्रीम लें और इसे क्लींजिंग के बाद चेहरे पर लगाएं। 2 मिनट तक बाहर और ऊपर की ओर मसाज करें। अब चेहरे को नम रूई से पोंछ लें।
ऑयली स्किन के लिए : 100 मिली गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके जार में भर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी स्किन कम ऑयली रहेगी।
दिन 5:
पका पपीता के गूदे में 3 चम्मच ओट्स और एक-एक चम्मच शहद और दही मिलाएं। अब इसमें अंडे का सफेद भाग मिला सकते हैं। इससे यह ज्यादा असरदार होगा। पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए ताकि यह टपके नहीं। इस पैक को होंठ और आंखों के एरिया पर छोड़कर पूरे चेहरे पर लगा लें। 20 से 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik