Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Product Review: नाइट लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए इस्तेमाल करें यह लिक्विड आईशैडो

    अगर आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप एकदम ग्लैमरस लगे तो इसके लिए आपको लिक्विड आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आंखों पर अच्छे से लग जाते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,12:46 IST
    Next
    Article
    product review of  stardust eyeshadow

    परफेक्ट मेकअप लुक के लिए आई मेकअप भी अच्छा होना चाहिए। इसलिए महिलाएं हमेशा अलग-अलग आईशैडो के शेड खरीदना पसंद करती हैं। क्या आपके पास भी हर शेड के आईशैडो हैं? लेकिन कई बार आईशैडो की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है। इसलिए इसके इस्तेमाल करने में परेशानी आती है। आई मेकअप के लिए सही आईशैडो का शेड होना जरूरी है। आईशैडो से पूरा मेकअप लुक बदल जाता है। 

    कुछ समय से मैं Modicare's Urban Color London Stardust Eyeshadow का इस्तेमाल कर रही हूं। यकीन मानिए यह आईशैडो मेरे पूरे लुक को इन्हांस कर देता है। यहां तक कि कई लोगों ने मुझसे इसके बारे में पूछा भी है। अगर आप जानना चाहती हैं कि इस आईशैडो की खासियत क्या है, तो आपको मेरा यह प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ना होगा। 

    दावा

    eyeshadow review

    • यह आईशैडो लाइवेट है। इसलिए आप इसे आसानी से लगा पाएंगी। 
    • इस आईशैडो को लगाने  से आपकी आंखों को लस्टर और स्पार्कल लुक मिलेगा। 
    • यह आईशैडो 3डी मेटैलिक शाइन देता है। यानी इसे लगाने से आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।

    पैकेजिंग

    stardust eyeshadow product review

    यह आईशैडो आपको एक छोटे से बॉक्स में मिलेगा, जिसके अंदर एक कंटेनर है। इस कंटेनर को आप आसानी से किसी भी बैग में कैरी कर सकती हैं। यह कंटेनर देखने में भी काफी अच्छा है। (आई मेकअप के लिए टिप्स)

    टेक्सचर 

    यह आईशैडो लिक्विड फॉर्म में है। इस आईशैडो का एक ही कोट काफी है। इसे लगाने से आपको ऐसा फील भी नहीं होगा कि आपने आई मेकअप किया है। (जवां आंखों के लिए टिप्स)

    इसे भी पढ़ें: आईशैडो के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानें किसकी क्या है खासियत

    कीमत

    star dust eyeshadow review

    बॉक्स पर इस आईशैडो की कीमत 1,250 रूपय लिखी है। आप इस आईशैडो को बाजार से भी खरीद सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें: आईशैडो लगाना नहीं आता है तो अपनाएं ये टिप्‍स और ट्रिक्‍स

    फायदे

    • इस आईशैडो को लगाने से आपकी आंखें बेहद सुंदर लगेंगी। 
    • मैटेलिक आई मेकअप के लिए आप इस आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
    • Modicare's Urban Color London Stardust Eyeshadow काफी लाइटवेट है। इसे लगाकर आपको ऐसा नहीं लगेगा, कि आपने आंखों पर किसी चीज का इस्तेमाल किया है। 
    • ज्यादातर बार यह परेशानी आती है कि आईशैडो जल्दी हट जाता है, लेकिन यह आईशैडो लॉन्ग लास्टिंग है। इस आईशैडो का एक ही कोट काफी है। 
    • नाइट पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए यह आईशैडो एकदम परफेक्ट है। आप इसे अपनी ड्रेस के कलर से मैच करके इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • इस आईशैडो की एक कोट ही काफी है।
    • आप चाहें तो आईशैडो को स्मज करें। 

    रेटिंग-4

     

    यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi