herzindagi
product review of urban color london hydra matte foundation

Product Review: यह फाउंडेशन लगाएं, पाएं मैट लुक

परफेक्ट मेकअप लुक के लिए सही फाउंडेशन का शेड खरीदना जरूरी है। जब बात मैट लुक की आती है तो आपको मैट फिनिश हाइड्रा फाउंडेशन खरीदना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-03-24, 13:55 IST

मेकअप में मैट प्रोडक्ट्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। मैट प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है। परफेक्ट मेकअप के लिए सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। अगर आप अपनी स्किन टोन से मैचिंग फाउंडेशन नहीं खरीदेंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है। मैट लुक के लिए आपको फाउंडेशन भी मैट फिनिश खरीदना चाहिए।

क्या आपने Modicare's Urban Color London Hydra Matte Foundation का इस्तेमाल किया है? शायद नहीं। यह फाउंडेशन मैट लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप इस प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानना चाहती हैं तो मेरा यह प्रोडक्ट रिव्यू अंत तक पढ़ें।

दावा

 ()

  • अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आपके लिए यह फाउंडेशन फायदेमंद होगा। इस फाउंडेशन को लगाने से डार्क स्पॉट्स छुप जाएंगे।
  • स्किन रेडनेस को छुपाने के लिए भी आप इस मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ब्लेमिश को कंसील करने के लिए भी यह फाउंडेशन काम आएगा।
  • यह फाउंडेशन लगाने के बाद आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि आपने अपने चेहरे पर कुछ लगाया है। यह फाउंडेशन लाइटवेट है।
  • लाइट पिग्मेंटेशन को छुपाने के लिए भी यह फाउंडेशन एक अच्छा ऑप्शन है।

पैकेजिंग

product review of foundationयह फाउंडेशन एक डिब्बे में पैक किया गया है, जिसके अंदर फाउंडेशन ट्यूब है। आप इसे अपने छोटे से बैग में आसानी से कहीं भी कैरी कर सकती हैं। (फाउंडेशन से जुड़े हैक्स)

टेक्सचर

यह फाउंडेशन लिक्विड है। इसे लगाने से आपको स्किन पर भारीपन महसूस नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:अगर सांवली है त्वचा तो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 5 फाउंडेशन शेड्स, कीमत 350 रुपए से शुरू

कीमत

30 एमएल की इस फाउंडेशन ट्यूब की कीमत 600 रूपए है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको इस फाउंडेशन पर कुछ प्रतिशत छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें:Best Foundation Cream: चेहरा है या चांद खिला है! इन ब्यूटी प्रोडक्ट से मिनटों में दमकेगी आपकी त्वचा

फायदे

  • अक्सर यह परेशानी आती है कि फाउंडेशन जल्दी हट जाता है, लेकिन यह फाउंडेशन लॉन्ग लास्टिंग है।
  • इस फाउंडेशन को लगाने के बाद आपको ऑयली फील नहीं होगा। यह फाउंडेशन नॉन ग्रीसी है।
  • Urban Color London का यह फाउडेंशन पैराबेन और फ्रेगरेंस मुक्त है। इस फाउंडेशन को लगाने से आपके चेहरे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।
  • हर स्किन टाइप के लोग इस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नुकसान

अगर आप ज्यादा कवरेज पाना चाहती हैं तो यह फाउंडेशन आपके लिए नहीं बना है। मीडियम कवरेज के लिए यह फाउंडेशन एकदम परफेक्ट है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • नाक, फोरहेड, चिक्स और चिन पर फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाएं।
  • अब फेस के सेंटर से लेकर किनारे तक फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करें।
  • लीजिए लग गया आपका चेहरे पर फाउंडेशन।

रेटिंग-4

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।