Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Dry Skin Solution: स्किन हो रही है ड्राई तो यह 1 उपाय दिखाएगा चमत्‍कार

    Natural Face Pack At Home: ड्राई स्किन से बचाव करने के लिए आप तुलसी और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर इसे फेस पर कैसे यूज करना है, यह जानकारी हमें फेमस ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा दे रही हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-04,12:00 IST
    Next
    Article
    skin treatment with aloe vera gel

    बसंत के मौसम में अगर आप के चेहरे पर भी होंठों के आसपास या फिर नाक के आसपास की त्‍वचा में ड्राईनेस नजर आ रही है और किसी भी क्रीम या मॉइश्चराइजर से आपको फायदा नहीं पहुंच रहा है, तो कुछ आसान देसी नुस्खों को आप आजमा कर देख सकती हैं। 

    ऐसा ही एक नुस्‍खा आज हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा बता रही हैं। भारती जी आज हमें तुलसी और एलोवेरा जेल द्वारा त्‍वचा की ड्राईनेस को दूर करने का एक बेहतरीन नुस्खा बता रही हैं। 

    tulsi aloe vera gel new magical remedy for dry skin

    कैसे तैयार करें तुलसी और एलोवेरा जेल मास्‍क 

    सामग्री 

    • 2 बड़े चम्‍मच तुलसी का रस 
    • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल 
    • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल 

    विधि 

    • एलोवेरा जेल में तुलसी का रस मिक्स करें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें। अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। 
    • इसके बाद आप चेहरे को साधारण पानी से वॉश कर लें और टॉवल से चेहरे को सुखाने के बाद आप चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्‍चराइजर भी लगाएं। 
    • हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस होम रेमेडी को अपना सकती हैं। इससे आपकी ड्राई स्किन न केवल डीप मॉइश्चराइज होगी बल्कि इससे आपके चेहरे पर ग्‍लो भी आएगा। 

    त्‍वचा के लिए तुलसी के फायदे 

    • यह बात तो सभी जानते हैं कि तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधी के रूप में प्राचीन समय से इस्तेमाल की जा रही है। त्‍वचा के लिए यह बहुत ही विशेष है क्योंकि इसमें विटामिन-ए और सी होता है। इतना ही नहीं, तुलसी में बीटा कैरोटीन भी होता है, जो स्किन सेल्स को विशेष फायदा पहुंचाता है। 
    • तुलसी में हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती है और यह डैमेज त्‍वचा को हील करती हैं फ्लॉलेस बनाती है। 
    • तुलसी का सेवन करने और उसे त्‍वचा पर लगाने दोनों के फायदे होते हैं क्‍योंकि यह एक बहुत अच्‍छा ब्‍लड प्यूरीफायर होता है। आप इसे चेहरे पर लगाएंगी तो त्‍वचा में मौजूद सभी अशुद्धियां दूर हो जाती हैं और मुंहासे एवं संक्रमण जैसी परेशानियां नहीं होती हैं। 
    • तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्‍वचा को और भी कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं, खासतौर पर त्‍वचा में यदि किसी भी तरह का कोई संक्रमण हो रहा है या उसके होने की संभावना को भी कम करता है। 

    क्‍या कहती है रिसर्च? 

    एनसीबीआई के शोध के अनुसार तुलसी में पारा होता है, इसे डायरेक्ट त्‍वचा पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे इरिटेशन हो सकता है और त्‍वचा पर लाल चकत्ते भी पड़ सकते हैं। 

    Natural Face Pack At Home

    त्‍वचा के लिए एलोवेरा के फायदे 

    • एलोवेरा जेल त्‍वचा के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा की मानें तो, 'एलोवेरा जेल त्‍वचा के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। यह एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर हैं और इसे चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है।'
    • एक शोध के अनुसार एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड होता है, जो त्‍वचा को मुलायम बनाता है।  

    क्या कहती है रिसर्च? 

    एक शोध के मुताबिक एलोवेरा जेल में एक पीले रंग का द्रव्य होता है, जो आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में एलोवेरा जेल को पहले पानी में डाल दें और उसके पीले भाग को निकल जानें दें। इसके बाद आप एलोवेरा जेल को यूज कर सकती हैं।  

    तुलसी और एलोवेरा जेल  का मास्‍क किसे नहीं लगाना चाहिए? 

    यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव हैं तो आपको तुलसी और एलोवेरा जेल के फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपको रैशेज हो सकते हैं और त्‍वचा पर लाल चकत्ते या फिर इचिंग की समस्या हो सकती है। 

    तुलसी और एलोवेरा जेल मास्‍क आप कब लगाएं ?

    तुलसी और एलोवेरा जेल मास्क का इस्तेमाल आप वैसे तो दिन में किसी भी वक्त कर सकती हैं। मगर अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए आपको यह मास्‍क लगाने के बाद सन लाइट में नहीं जाना चाहिए। क्योंकि एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है और यह सन लाइट में वर्क नहीं करता है। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi