न्यू ईयर पार्टी पर हर महिला खुद को एक डिफ्रेंट लुक देना पसंद करती है। न सिर्फ ड्रेस को लेकर बल्कि मेकअप और फुटवीयर को लेकर भी हर लड़की काफी सारी तैयारियां करती है। अगर मेकअप की बात की जाए, तो हम आई मेकअप पर सबसे पहले फोकस करते हैं। आने वाले साल 2021 में कई आई मेकअप लुक्स ऐसे हैं, जो काफी ट्रेंडिंग रहने वाले हैं। चाहे सोनम कपूर हो या हिना खान, सभी एक्ट्रेस ने इस साल कुछ न कुछ नया आई लुक कैरी किया था, जिन्हें आप भी न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट आई लाइनर
ब्लैक आई लाइनर लगाना थोड़ा बोरिंग हो सकता है, इसलिए आपको साल 2021 में कुछ नया ट्राई करना चाहिए। हिना खान किसी भी नए लुक को कैरी करने से कभी नहीं कतराती हैं, यही कारण है कि महिलाएं इन्हें खूब फॉलो करती हैं। इस फोटो में हिना खान ने ब्लैक आई लाइनर के साथ व्हाइट लाइनर को भी अप्लाई किया है। अगर आप भी हिना खान की तरह खुद को न्यू ईयर पर नया लुक देना चाहती हैं, तो ब्लैक लाइनर के बाद व्हाइट लाइनर से विंग बना सकती हैं, जो आपको एक गॉर्जियस लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी में अपने स्टाइल से सबको करना है इंप्रेस तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट
तीन रंगों का करें इस्तेमाल
जैकलीन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन आईकॉन भी हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैकलीन ने इस फोटो में एक डिफ्रेंट आई लुक कैरी किया है, क्योंकि आंखों पर तीन रंगों की आईशैडो लगाई है। जैकलीन ने आंखों पर आगे की ओर पीले रंग की आईशैडो, बीच में पिंक और आखिर में पर्पल कलर की आईशैडो कैरी की है। अगर आप इस न्यू ईयर पार्टी में मल्टी कलर की ड्रेस पहनने जा रही हैं, तो जैकलीन का यह लुक फॉलो कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन तरीकों से लगाएंगी लिपस्टिक तो कप और गिलास पर नहीं लगेंगे उसके निशान
ब्राउन स्मोकी आई लुक
उर्वशी रौतेला ने इस फोटो में डार्क ब्राउन आई लुक कैरी किया है, जिसमें ऊपर की ओर डार्क ब्राउन और नीचे ब्लैक आई लाइनर लगाया है। अपने लुक को डिफ्रेंट बनाने के लिए उर्वशी ने ब्लैक मस्कारा भी लगाया है, जो उन्हें एक परफेक्ट पार्टी लुक दे रहा है। अगर आप भी ब्लैक या किसी डार्क कलर की ड्रेस पहनने जा रही हैं, तो बेझिझक ब्राउन स्मोकी आई लुक कैरी कर सकती हैं। इस लुक से आप हैवी मेकअप करने से बचेंगी और आपकी ड्रेस भी गॉर्जियस दिखेगी।
मैचिंग आई लाइनर
अनन्या पांडे अपने लुक्स से फैंस का हमेशा दिल जीत लेती हैं, यही कारण है कि इनकी सोशल मीडिया पर भी लाखों फैन-फॉलोविंग है। पिंक कलर की ड्रेस पर अनन्या पांडे ने लाइट पिंक लाइनर अप्लाई किया है, जो दिखने में बिल्कुल रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है। अगर आप पिंक कलर की ड्रेस कैरी करने के बारे में सोच रही हैं, तो न्यूड कलर की आईशैडो और पिंक कलर का लाइनर अप्लाई कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपको अलग लुक देगा, बल्कि आप बेदह गॉर्जियस दिखाई देंगी।
Recommended Video
ट्राई करें डिफ्रेंट कलर
अगर आप किसी डिफ्रेंट कलर के साथ आई मेकअप कैरी करने के बारे में सोच रही हैं, तो हिना खान के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। हिना खान ने इस फोटो में ब्लैक और पीले रंग की साड़ी कैरी की है, जिसको नया लुक देने के लिए मैचिंग आईशैडो कैरी की है। ब्लैक बिंदी और ब्राउन कलर की लिपस्टिक के साथ हिना खान ने अपने पार्टी लुक को पूरा किया है। अगर आप न्यू ईयर पार्टी में ब्राइट कलर कैरी करने वाली हैं, तो उससे मैचिंग की आईशैडो ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: instagram