Big Breast: ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने के लिए करें इन मेकअप टिप्स को फॉलो

छोटे और फ्लैट ब्रेस्‍ट को बड़ा और उभरा हुआ दिखाने के लिए आप भी मेकअप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

Anuradha Gupta
sagging breast makeup at home

ब्रेस्‍ट हम महिलाओं के शरीर का वह अंग है, जिसकी खूबसूरती पर हमार पूरा लुक निर्भर करता है। मगर हर महिला के ब्रेस्‍ट का आकार प्रकार अलग होता है। कई बार फ्लैट ब्रेस्‍ट होने के कारण अच्‍छी से अच्‍छी और डिजाइनर ड्रेस भी हमें अच्‍छा लुक नहीं दे पाती है।

अब तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के बीच भी ब्रेस्‍ट के कर्व्‍स को खूबसूरत और उभरा हुआ दिखाने का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे में बाजार में हमें एक से बढ़कर एक ब्रा और ब्रेस्‍ट को इंहैंस करने की क्रीम या प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर आप इनकी जगह मेकअप का इस्‍तेमाल करके भी ब्रेस्‍ट को उभार सकती हैं और उन्‍हें बड़ा दिखा सकती हैं।

चलिए आज हम आपको ब्रेस्‍ट को उभरा हुआ दिखाने और उन्‍हें कर्वी लुक देने के लिए मेकअप के कुछ आसान टिप्‍स देंगे।

इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट की स्किन को डीप क्लीन करेंगे ये होममेड स्क्रब

tricks to enhance beauty of breast curves with makeup

स्‍टेप-1

  • आपको सबसे पहले ब्राउन कलर की आई पेंसिल लेनी है। इस बात का ध्‍यान रखें कि पेंसिल आपकी स्किन टोन से 2 शेड डीपर हो।
  • इसके बाद आप ब्रस्‍टे के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर की ओर पेंसिल की एक पतली रेखा खींचे।
  • यह रेखा बहुत आधिक मोटी नहीं होनी चाहिए और इसे ब्‍लैंडर (ब्यूटी ब्लेंडर क्‍या होता है?) की मदद से ऊपर की ओर ब्‍लेंड करें।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि दोनों ब्रेस्‍ट पर खींची गई रेखा एक दूसरे का टच न करे।

स्‍टेप-2

  • इसके बाद अपने मेकअप कलर पैलेट से सबसे डीप न्यूड शेड को लें और क्लीवेज के बॉटम कर्व पर अप्लाई करें।
  • आपको क्‍लीवेज के बिल्कुल डीप से ऊपर की ओर एक शैडो बनानी है। इसे आप ब्रेस्‍ट कॉन्टूरिंग भी कहा जा सकता है।
breast curves

स्‍टेप-3

  • अब आपको मैट ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करना है। इसमें सबसे डार्क शेड का चुनाव करना है। इससे पेंसिल लाइन को ब्लर करने की कोशिश करें।
  • इसके बाद आप हाइलाइटिंग पाउडर से स्‍ट्रोक दीजिए, जो ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने का इल्यूजन क्रिएट करेगा।
  • आपको ब्रश को ब्रेस्‍ट के कर्व से निप्पल की ओर चलाना है, ताकि यह नेचुरल लगे। ब्रश से अच्‍छी तरह से ब्‍लेंडिंग करें ताकि हार्श लाइंस नजर नहीं आएं।

स्‍टेप-4

अब लास्ट स्‍टेप में दोबार ब्राउन आई पेंसिल से आउटलाइन करें और कर्व्स पर ब्रॉन्जर और हाइलाइटर लगाकर उसे अच्‍छे से ब्लेंड करें। आप हल्‍का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही आपके ब्रेस्‍ट को कर्वी लुक मिल जाएगा।

अगर आपके भी ब्रेस्‍ट का साइज छोटा है और फ्लैट है तो आपको भी डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनने से पहले ब्रेस्‍ट का मेकअप कर लेना चाहिए।(जानें 'ब्रा' चुनने का सही तरीका)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer