हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। लेकिन गर्मी और धूल-प्रदूषण किसी की चाहत पूरी नहीं होने देती है। दरअसल बार-बार चेहरा साफ करने से चेहरे की गंदगी तो साफ हो जाती है लेकिन जो रोमछिद्रों के अंदर घुस जाते हैं वे बाहर नहीं निकलते हैँ। जो कि ब्लैकहेड्स का कारण बनते हैं। ब्लैकहेड्स छोटे-छोटे काले दाने होते हैं जो नाक के ऊपर में अधिक होते हैं। नॉर्मली ये छोटे मुंहासे और धूल के कण होते हैं जो ऑक्सिडाइज़ होने की वजह से काले हो जाते हैं।
कहां होते हैं ब्लैकहेड्स?
ब्लैकहेड्स नाक, ठोढी, माथे, कंधों और बांहों पर होते हैं। इसे हटाना बेहद आसान है। केवल जरूरत है कि इन्हें हटाने वाले घरेलू नुस्खों की जानकारी आपको हो।
1बेकिंग सोडा

घर पर रखा बेकिंग सोडा केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करता है। गर्मी में यह हमारी खूबसूरती में भी ग्रहण लगा देता है। इस खूबसूरती में ग्रहण लगानी वाली चीज को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतर उपाय है। बेकिंग सोडा से ब्लैक हेड्स हटाने के लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं। फिर 2-3 मिनट तक इसे सूखने दें। फिर बर्फ से उस हिस्से को रगड़ें। इससे ब्लैकहेड्स खत्म हो जाएंगे और दोबारा नहीं होंगे।
2एलोवेरा जेल

हर किसी के घर में एलोवेरा का पौधा तो होता ही है। आप इसका इस्तेमाल नाक के ऊपर के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी कर सकती हैं। चेहरे के जिस हिस्से पर भी ब्लैहेड्स हों, उस हिस्से पर एलोवेरा जेल लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरा मॉश्चराइज़ हो जाएगा और ब्लैकहेड्स भी हट जाएंगे।
3शुगर स्क्रब

ब्लैकहेड्स स्किन के रोमछिद्रों में गंदगी के जम जाने से होते हैं। ऐसे में ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए आपको रोमछिद्रों से गंदगी निकालने की जरूरत है। इन रोमछिद्रों को साफ करने के लिए शुगर स्क्रब ट्राय करें। शुगर स्क्रब तैयार करने के लिए ब्राउन शुगर में थोड़ा-सा जोजोबा ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं और हल्के हाथों से रब कर ब्लैकहेड्स निकालें।
Read More: इन घरेलू तरीकों से हटाएं नाक के ऊपर से ब्लैक हेड्स
4ब्लैकहेड्स रिमूविंग स्ट्रिप्स

यदि आपके पास टाइम नहीं होता है तो सुबह ऑफिस जाने से पहले ब्लैकहेड्स रिमूविंग स्ट्रिप्स से नाक के ऊपर के ब्लैकहेड्स साफ कर लें। लेकिन इनका अधिक इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे स्किन ढीली हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खों को ही ट्राय करें।
5लेज़र ट्रीटमेंट

यदि कई घरेलू नुस्ख़े आज़माने के बाद भी आपके ब्लैकहेड्स निकलने का नाम नहीं ले रहे, तो डॉक्टर की सलाह पर आप केमिकल पीलिंग या लेज़र ट्रीटमेंट करा सकती हैं। इससे ज्यादा समय तक ब्लैकहेड्स वापस नहीं आएंगे।