Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ब्लीच करवाने के बाद स्किन में हो रही है जलन तो इन नुस्खों से पाएं राहत

    ब्लीच करवाने के बाद अक्सर हमें स्किन में तेज जलन का अहसास होता है। हालांकि, अगर कुछ आसान उपाय अपनाए जाएं तो इस जलन को शांत किया जा सकता है।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-22,12:39 IST
    Next
    Article
    reduce burning sensation after bleaching

    आज के समय में हर कोई सब कुछ इंस्टेंट पाना चाहता है। फिर चाहे बात ग्लोइंग स्किन की ही क्यों ना हो। शायद यही कारण है कि ब्लीच करना हम लेडीज को इतना अच्छा लगता है। ब्लीच का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद स्किन में इस्टेंट ग्लो आता है और यह बेहद निखरी हुई नजर आती है। हालांकि, इसके अपने कुछ साइड इफेक्ट्स भी है।

    ब्लीच के दौरान आपकी स्किन केमिकल्स के संपर्क में आती है। जिसकी वजह से स्किन में जलन होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आपने भी अक्सर ब्लीच के दौरान जलन का अहसास किया होगा। लेकिन अगर ब्लीच उतारने के बाद भी आपको जलन महसूस होती है तो ऐसे में स्किन की अतिरिक्त केयर करना जरूरी हो जाता है। बाद में होने वाली जलन ना केवल आपको असहज महसूस करवा सकती है, बल्कि इससे आपको खुजली आदि की समस्या भी हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो ब्लीच के बाद स्किन में होने वाली जलन को दूर करने में सहायक साबित हो सकती हैं

    ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

    burning sensation after bleach

    अगर आपकी स्किन ब्लीच के कारण इरिटेटिड महसूस कर रही है या फिर आपको तेज जलन का अहसास हो रहा है तो ऐसे में ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से आपको तुरंत राहत मिलेगी। आप ब्लीच को क्लीन करने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। हालांकि, इस दौरान चेहरा वॉश करते हुए साबुन या फ़ेसवॉश का इस्तेमाल ना करें। आप चाहें तो बर्फ के टुकड़ों से भी अपनी स्किन की हल्की मसाज करें। इससे भी आपको काफी रिलैक्स महसूस होगा। आप बर्फ को किसी साफ कपड़े में लपेटकर उससे अपनी स्किन पर मसाज करें।

    एलोवेरा जेल से मिलेगी ठंडक

    burning sensation

    एलोवेरा जेल को इसके कूलिंग इफेक्ट्स के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि अगर ब्लीच के कारण आपको स्किन में जलन महसूस हो रही है तो एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आपको तुरंत राहत मिल सकती है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं और इसे जल्द ठीक भी करते हैं। आप फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर इसे अपनी स्किन पर लगाएं और हल्की मसाज करें। दिन में दो या तीन बार ऐसा करने से आपको इंस्टेंट आराम मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें चेहरे को ब्लीच करने का सही तरीका

    नारियल का दूध

    skin care in hindi

    नारियल का दूध भी ब्लीच के कारण होने वाली जलन को शांत करेगा। साथ ही साथ, इसके कारण आपकी स्किन पर एक गजब का ग्लो भी आएगा। इसके लिए आप नारियल के दूध को सीधे ही प्रभावित जगह पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, ठंडे पानी से अपने फेस को वॉश करें।  

    इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, त्वचा को पहुंच सकता है नुक़सान

    दही का करें इस्तेमाल

    दही आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से ठंडक पहुंचाने में मदद करती है। आप इसमें जरा सी हल्दी डालकर उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हल्दी के औषधीय गुणों से तो हर कोई वाकिफ है। आप एक चुटकी हल्दी और दो-तीन चम्मच दही को मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं। अब आप इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं। करीबन दस मिनट बाद अपनी स्किन को क्लीन करें।

    तो अब आप भी इन आसान उपायों को अपनाएं और ब्लीच के कारण होने वाली स्किन की जलन को आसानी से शांत करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

     

    Image Credit- Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi