Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन आसान टिप्स को करेंगी फॉलो तो बाल रहेंगे लंबे और घने

    बालों का ख्याल रखने के लिए सही तरह से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से आपके बाल हेल्दी और शाइनी भी नजर आते हैं।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-15,14:09 IST
    Next
    Article
    tips to make your hair long and shiny in hindi

    बालों का सही तरह से ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम कई तरह के हेयर केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं। अक्सर आप और हम जैसे कई लोग बालों के पतले और बेजान होने की समस्या से परेशान नजर आते हैं। इसका कारण बालों में करवाए जाने वाले तरह-तरह के ट्रीटमेंट हैं, जिसके कारण बाल डैमेज हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।

    अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल घने और चमकदार नजर आए तो आपको सही तरह से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आपके बाल नजर आएंगे बेहद खूबसूरत।

    कैसे चुनें इन्ग्रेडिएन्ट्स?

    hair

    बालों की देखभाल करने के लिए सही इन्ग्रेडिएन्ट्स से बनी चीजों का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं बालों के लिए सही इन्ग्रेडिएन्ट्स को चुनने के लिए आपको सबसे पहले अपने हेयर के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप देखभाल करने के लिए सही चीजों का इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : फ्रिजी बालों के लिए आजमाएं घर में मौजूद ये चीजें

    ऐसे करें देखभाल

    इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। सीरम आपके बालों की लेंथ को बूस्ट कर चमकदार बनाने में बेहद मददगार साबित होगा। साथ ही आपके बालों को पोषण देने में भी मदद करेगा। (जानें सही हेयर केयर रूटीन)

    बालों को धोने से पहले

    hair oil

    अपने बालों को धोने से करीब 2 से 3 घंटे पहले आप बालों मेंcसे मसाज करें ताकि आपके बाल धोने के बाद ड्राई न होने पाए और उनमें शाइन बरक़रार रहे। वहीं अगर आपके बाल ऑयली है तो आप इसे स्किप भी कर सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : बालों को घना बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 चीजें

    हेयर स्टाइलिंग के लिए

    hair styling

    बालों में किसी भी तरह का हेयर स्टाइल बनाने से पहले आप हीटिंग प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि इन टूल्स के इस्तेमाल के कारण आपके बाल किसी भी से डैमेज न होने पाए। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों के टाइप को समझे और इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल केवल लेंथ में ही करें और स्कैल्प से दूर रखें।

    इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बालों की देखभाल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi