बालों का सही तरह से ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम कई तरह के हेयर केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं। अक्सर आप और हम जैसे कई लोग बालों के पतले और बेजान होने की समस्या से परेशान नजर आते हैं। इसका कारण बालों में करवाए जाने वाले तरह-तरह के ट्रीटमेंट हैं, जिसके कारण बाल डैमेज हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल घने और चमकदार नजर आए तो आपको सही तरह से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आपके बाल नजर आएंगे बेहद खूबसूरत।
कैसे चुनें इन्ग्रेडिएन्ट्स?
बालों की देखभाल करने के लिए सही इन्ग्रेडिएन्ट्स से बनी चीजों का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं बालों के लिए सही इन्ग्रेडिएन्ट्स को चुनने के लिए आपको सबसे पहले अपने हेयर के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप देखभाल करने के लिए सही चीजों का इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : फ्रिजी बालों के लिए आजमाएं घर में मौजूद ये चीजें
ऐसे करें देखभाल
इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। सीरम आपके बालों की लेंथ को बूस्ट कर चमकदार बनाने में बेहद मददगार साबित होगा। साथ ही आपके बालों को पोषण देने में भी मदद करेगा। (जानें सही हेयर केयर रूटीन)
बालों को धोने से पहले
अपने बालों को धोने से करीब 2 से 3 घंटे पहले आप बालों मेंcसे मसाज करें ताकि आपके बाल धोने के बाद ड्राई न होने पाए और उनमें शाइन बरक़रार रहे। वहीं अगर आपके बाल ऑयली है तो आप इसे स्किप भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों को घना बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 चीजें
हेयर स्टाइलिंग के लिए
बालों में किसी भी तरह का हेयर स्टाइल बनाने से पहले आप हीटिंग प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि इन टूल्स के इस्तेमाल के कारण आपके बाल किसी भी से डैमेज न होने पाए। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों के टाइप को समझे और इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल केवल लेंथ में ही करें और स्कैल्प से दूर रखें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बालों की देखभाल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।