अनचाहे बाल किसे अच्छे लगते हैं भला? खासतौर पर अगर यह बाल चेहरे पर आ जाएं तो हम इसे रिमूव करने के लिए 100 तरीके अपनाने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, सारे तरीके सेफ नहीं होते हैं मगर फेशियल वैक्सिंग का ट्रेंड वर्षों से चला आ रहा है और आज भी हम महिलाओं को जब चेहरे के बाल हटाने होते हैं, तो थ्रेडिंग या वैक्सिंग का ही हम सहारा लेते हैं।
आपको बता दें कि थ्रेडिंग से भी ज्यादा बेस्ट है कि आप फेशियल वैक्सिंग का चुनाव करें क्योंकि इससे बाल भी रिमूव होते हैं और चेहरे की डेड स्किन और टैनिंग भी रिमूव हो जाती है।
मगर चेहरे जैसी सेंसिटिव जगह पर गरम-गरम वैक्स लगाने वो भी गर्मियों के मौसम में कितना सेफ हो सकता है और वैक्स करने से पहले और बाद में किन बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए हमने बात की ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से।
इसे जरूर पढ़ें- Shahnaz Husain Tips: क्या होता है क्लासिक फेशियल, त्वचा के लिए इसके लाभ जानें
सबसे पहले स्किन पैच टेस्ट करें
बाजार में आपको एक नहीं कई वैरायटी में फेशियल वैक्स मिल जाएंगे। मगर आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही वैक्स खरीदना चाहिए। इसके अलावा आप वैक्स का जब भी इस्तेमाल करें उससे पहले आपको स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। यह बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस टेस्ट के आधार पर ही आप तय कर पाएंगी कि आपको चेहरे पर वह वैक्स इस्तेमाल करनी है या नहीं।
फेशियल वैक्स प्री-प्रिपरेशन
अपनी स्किन को वैक्स के लिए तैयार करें। चेहरे पर पर वैक्स लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश कर लें ताकि कोई भी कॉस्मेटिक या क्रीम आपके चेहरे पर न लगी हो। इसके बाद यह देखें कि आपकी त्वचा पर कितना गरम वैक्स लगाया जा सकता है। चेहरे पर हमेशा हार्ड वैक्स लगाएं क्योंकि इससे चेहरा जलता नहीं है और बाल भी आसानी से निकल जाते हैं।
फेशियल के दौरान रखें ध्यान
- आपको फेशियल वैक्सिंग के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कि वैक्स केवल उतने ही एरिया पर लगे जहां के बाल आपको हटाने हों।
- इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि चेहरे पर यदि पिंपल्स हैं, तो फेशियल वैक्सिंग न करें। जब मुंहासे ठीक हो जाएं तब ही आपको चेहरे की वैक्सिंग करनी चाहिए। इसके अलावा चेहरे पर किसी भी तरह का घाव भी नहीं होना चाहिए।
- बहुत गरम वैक्स आपको चेहरे पर नहीं लगानी है इससे आपका चेहरा जल सकता है और बर्न मार्क्स भी चेहरे पर आ सकते हैं।

फेशियल वैक्सिंग के बाद क्या करें
एक बार चेहरे पर फेशियल वैक्सिंग हो जाए तो आपको तुरंत ही चेहरे की आइसिंग करनी चाहिए। 5 मिनट आइसिंग करने के बाद कूल फेशियल जेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से वैक्सिंग करने के बाद चेहरे पर बंप्स नहीं होते हैं। इतना ही नहीं वैक्सिंग के तुरंत बाद भूल से भी चेहरे को स्क्रब न करें और न ही कोई क्रीम या फिर फेस पैक लगाएं। हां, आप कूलिंग जेल से ही चेहरे की कुछ देर के लिए मसाज कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।