टेलकम पाउडर यूज़ करती हैं आप?
क्या वो बच्चों का पाउडर है?
आप भी ये सोचती हैं.... तो गलत सोचती हैं। क्योंकि टेलकम पाउडर बहुत ही काम की चीज है।
मेकअप करने के दौरान कितनी बार काजल लगाने में गलती होती है?
बहुत बार...
लिपस्टिक भी कई बार होंठों से बाहर निकल जाती है। तो ऐसे में क्या किया जाए? ऐसे में टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें। टेलकम पाउड की मदद से सभी तरह के मेकअप मिस्टेक्स ठीक हो सकते हैं। आइये इस वीडियो में जानते हैं कैस...
शैम्पू के ऑयल का अवशोषण
टेलकम पाउडर ड्राई शैंपू के रिप्लेस्मेंट ऑयल को अवशोषित कर सकता है। मतलब की आपके बालों को ऑब्जर्व कर सकता है। इसके लिए शेम्पू करने से पहले बालों की जड़ों में पाउडर लगाएं। थोड़ा रगड़ें और ज़्यादा मात्रा को हटा दें। यह पाउडर बालों का अतिरिक्त ऑयल सोख लेगा और बालों को तुरंत रिफ्रेश करेगा। अब अगर आप शेम्पू करती हैं तो बाल अच्छे और सिल्की होंगे।
लिपस्टिक को करता है सेट
टेलकम पाउडर से आप बाहर निकली हुई लिपस्टिक को भी सेट कर सकती हैं। साथ ही पाउडर यूज़ करने से लिपस्टिक ज्यादा देर तक होंठों पर टिकी भी रहती है। सबसे पहले लिपस्टिक लगाएं। फिर टिश्यू पेपर में थोड़ा सा छिड़क लें। फिर इसे होंठों पर लगाएं। फिर वापस से लिपस्टिक लगा लें। अब आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिके रहेगी।
ऐसे ही और ब्यूटी हैक्स जानने के लिए ये वीडियो देखें।
Credits
Producer- Prabhjot Kaur
Editor- Syed Afraz