Aging से परेशान ना हों, अपनायें ये 3 चीजें जो रखेंगी आपकी skin को जवां-जवां

अगर आप इन टिप्स को अपनी daily life में आज से ही फॉलो करना शुरू करेंगी तो आपकी skin जरूर जवां-जवां दिखेगी।

Inna Khosla

अपनी skin को सॉफ्ट और shiny बनाये रखने के लिये आप क्या-क्या नहीं करतीं। जिसको लेकर आप कई बार अपने लाखों रूपये तक फूंक देतीं हैं। जिसमें महंगी सर्जरी से लेकर skin products तक होते हैं।  बाजार में ऐसे कई प्रॉडक्ट्स मौजूद होते हैं जो ये दावा करते हैं को वो आपकी स्किन की बढ़ती उम्र के निशान का नामो निशान तक मिटा देंगे। लेकिन उनकी सच्चाई कुछ और ही होती होती है।

आपको इन प्रॉडक्ट्स का फायदा ना मिल पाने के पीछे एक बड़ी वजह होती है। वो है बिना आप अपनी स्किन के बारे में जाने या फिर बिना प्रॉडक्ट्स के बारे में उन्हें खरीद लेतीं हैं। आज हम आपको इसी बारे में बतायेंगी की आपको रोजाना अपनी skin पर क्या-क्या इस्तेमाल करना चाहिये। अगर आप इन टिप्स को अपनी daily life में आज से ही फॉलो करना शुरू करेंगी तो आपकी skin जरूर जवां-जवां दिखेगी।

Eye cream लगायें रोजाना

आपकी आंखे आपके चेहरे का नूर होतीं हैं। अगर इसी नूर पर काले धब्बों का ग्रहण लग जाये तो आपके नूर की सुंदरता खतरे में पड़ सकती है। अक्सर आपके आंखों के चारो तरफ काले धब्बे पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से आपकी आंखे गढ्ढों में घुसी हुई दिखाई देतीं हैं। आपको अपनी आंखो को बेदाग रखने के लिये एक eye cream का जरूर इस्तेमाल करना चाहिये।

जो आपकी आंखों के चारो तरफ फैले इन दाग को जड़ से खत्म करती है। कई बार आप इन दाग को मेकअप से छुपाने की कोशिश करतीं हैं लेकिन उसके बाद भी आपका महंगा मेकअप भी इन्हें ढक नहीं पाता। ऐसे में अगर आप एक eye cream का इस्तेमाल करतीं हैं। तो ये आपके लिये काफी फायदेमंद होगी।

Watch more: पटियाला सूट और फुलकारी से पाइये एक 'punjabi kudi' look और ग्लैमर्स बनाइये अपनी लोहड़ी

Facial मिस्ट

आपकी skin और आपकी personality का एक गहरा संबंध होता है। आपकी skin की चमक काफी चीजें बयां करती है। जैसे अगर आपके face पर glow आपकी जिंदगी में खुशियों को दिखाता है। ठीक उसी तरह मुरझाया हुआ face आपकी जिंदगी के तनाव को साफ दिखाता है। ये समस्याएं होना आजकल एक आम बात हो चली है। जिसकी हर दूसरी महिला शिकार है।

इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस अपनी skin पर एक मिस्ट फेशियल लगाना है। इसके लिये आपको ज्यादा झंझट में पड़ने की जरूरत नहीं है। आप इसे अपने घर पर भी बना सकतीं हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि ये आपकी skin में मौजूद छोटे-छोटे गढ्ढ़ों को भरता है। तो आज ही अपने face की skin को एक मिस्ट फेशियल की care देना शुरू कीजिये।

Sunscreen रखेगी skin को shiny

Sunscreen को आप अक्सर ढेर सारे विज्ञापनों में देखतीं होंगी। शायद गर्मियों में आप इसका इस्तेमाल भी करतीं होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी skin को damage होने से बचाने में suns cream काफी मददगार होती है। आपकी स्किन कई बार चिलचिलाती धूप में जल जाती है यहां तक कि सर्दियों में लगने वाली धूप भी आपकी skin को नुकसान पहुंचाती है। यही छोटे-छोटे कारण आपकी एक बड़ी skin problem के रूप में सामने आते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपनी daily life में Sunscreen को add करना है। ये आपकी skin को धूप की सीधी किरणों से बचाती है।



Credits

Producer: Prabhjot Kaur

Video Editor: Atul Tripathi

Disclaimer