By Anuradha Gupta22 Jun 2018, 10:56 IST
गर्मियों के मौसम में तपती धूप और पसीने की चिपचिपाहट का सबसे खराब असर त्वचा पर पड़ता है। मगर थोड़ा ध्यान रखा जाए तो इस मौसम में भी त्वचा को फ्लॉलेस रखा जा सकता है। वैसे हर महिला समर सीजन में स्किन केयर के लिए अलग-अलग ब्यूटी रुटीन अपनाती है मगर हालही में रिलीज हुई फिल्म प्रमाणु की ए
क्ट्रेस डियाना पेंटी का समर ब्यूटी रुटीन बहुत अलग है। इस मौसम में अपनी त्वचा को फ्लॉलेस बनाए रखने के लिए डियाना काफी बातों का ध्यान रखती हैं। herzindagi.com के साथ हुई खास बातचीत में डियाना ने अपने समर स्किन केयर रुटीन के बारे में बहुत कुछ बताया। इस वीडियो क्लिक करके आप भी डियाना की फ्लॉलेस स्किन का राज जान सकती हैं।
डियाना गर्मियों के मौसम में त्वचा पर वॉटर बेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वह बताती है, ‘इस मौसम में त्वचा पर मॉइश्चराइजर युक्त प्रोडक्ट की जगह वॉटर बेस्ड चीजों का यूज करती हूं। फिर चाहे फेस वॉश हो या फिर फेस मास्क। इस मौसम में वैसे ही पसीने की वजह से चेहरे पर चिपचिपाहट रहती हैं अगर मॉइश्चराइजर युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए तो यह चिपचिपाहट और बढ़ जाती है। ’
डियान समर सीजन में बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर नहीं निकलती हैं। दरअसल सनस्क्रीन तेज धूप में त्वचा को टैन होने से बचाती है। इसका प्रयोग दिन में हर 3 घंटे बाद करना चाहिए। फिर चाहे आप ऑफिस में हों , घर पर हों या फिर बाहर हों।
गर्मियों में ह्यूमिडिटी के कारण वैसे ही त्वचा को भरपूर ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, अगर इस पर मेकअप की परत चढ़ा दी जाए तो बची कुची ऑक्सीजन भी स्किन को नहीं मिलती। डियाना कहती हैं, ‘अगर मैं घर पर हूं और शूटिंग नहीं कर रही तो कभी भी चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हूं। मेरे हैंड बैग में भी केवल लिप बाम, आई लैशेस कलर और काजल पेंसिल ही होती है। इसके साथ ही अगर मेकअप करना भी है तो उसे मिनिमल ही रखें और अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें। नहीं तो इस मौसम में आप गॉडी दिखाई देंगी।’
इस मौसम में डियाना अपनी स्किन को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेट रखती हैं। इसके लिए डियाना दिन भर ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं। वह बताती हैं, ‘समर सीजन में पानी ही आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसके साथ ही मैं इस मौसम में ग्रीन टी और नीबू पानी भी खूब पीती हूं।’
Editor: Anand Sarpate
Producer: Anjali Singh