त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है ,क्योंकि बिना एक्सफोलिएट किए त्वचा पर जमी डेड स्किन की परत को रिमूव नहीं किया जा सकता है। वहीं एक्सफोलिएट करने से स्किन पोर्स में छुपी गंदगी भी साफ हो जाती है।
बाजार में बहुत सारे स्क्रब आपको मिल जाएंगे, जो आपकी त्वचा के आधार पर ही तैयार किए गए होंगे मगर घर पर भी हम स्क्रब तैयार कर सकते हैं और सबसे आसान घरेलू स्क्रब की बात करें तो वह है शुगर स्क्रब।
आपने भी कई बार शुगर स्क्रब के बारे में सुना होगा। मगर क्या आपको पता है कि शुगर स्क्रब के केवल फायदे ही नहीं नुकसान भी हो सकते हैं। अगर नहीं पता है, तो एक बार यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें- How to Treat Dry Lips: फटे होंठ भी दिखने लगेंगे मुलायम, इन नुस्खों को आजमाकर देखें
बढ़ सकता है पोर्स का साइज
अगर आप नियमित रूप से शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी स्किन के पोर्स का साइज बड़ा हो सकता है। इतना ही नहीं, यदि ऐसा होता है तो आपकी त्वचा में जल्दी ही कसाव खत्म हो जाएगा और वह लटकने लगेगी। इसलिए शुगर स्क्रब का इस्तेमाल आपको 15 दिन में एक बार या फिर हफ्ते में एक बार करना चाहिए।
त्वचा हो जाती है लाल
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको बहुत ध्यान से शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा में रैशेज भी आ सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा लाल पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो शुगर के बड़े और सख्त दाने आपकी त्वचा में घाव भी बना सकते हैं। इसलिए बहुत ही सावधानी के साथ आपको शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।
त्वचा हो जाती है ड्राई
अगर आपकी त्वचा पहले से ही ड्राई है तो बहुत संभावना है कि शुगर स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो जाएगी और फ्लेकी नजर आने लग जाएगी। इसलिए आपको शुगर स्क्रब का इस्तेमाल बहत अधिक नहीं करना चाहिए और आप जब ऐसा करें तो उसके बाद फेस पैक का प्रयोग करें और त्वचा को डीप मॉइस्चराइजर करें।
इसे जरूर पढ़ें- पैरों का कालापन दूर करने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल
घाव होने की संभावना
त्वचा पर यदि पिंपल्स हैं तो आपको भूल से भी शुगर स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मुंहासे छिल सकते हैं और गंभीर घाव का रूप ले सकते हैं। इतना ही नहीं, मुंहासों से खून भी आ सकता है और बाद में इसके भद्दे निशान भी त्वचा पर पड़ सकते हैं।
त्वचा पर खुजली
बहुत से लोगों की त्वचा पर शुगर स्क्रब सूट नहीं करता है और इससे उन्हें जलन और खुजली होने लगती है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो आपको शुगर स्क्रब के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले एक बार स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही अपने स्किन एक्सपर्ट से परामर्श भी करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।