बालों की उचित देखाभाल न की जाए तो उनका खराब होना लगभग तय होता है। ऐसे में बाल रूखे, सूखे और बेजान हो जाते हैं। वहीं कुछ महिलाओं को दोमुंहे बालों की परेशानी हो जाती है। दोमुंहे बाल दिखने में बेहद खराब लगते हैं और इन्हें संभालना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस तरह के बाल बहुत ज्यादा उलझने लग जाते हैं और टूटते भी अधिक हैं।
दोमुंहे बालों के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर जरूरी नहीं है कि आपको हर प्रोडक्ट फायदा ही पहुंचाए। इसलिए आपको आज हम एक बहुत ही आसान घरेलू नुस्खा बताएंगे। आप मात्र गुलाब जल की मदद से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
आप बालों में गुलाबजल को अलग-अलग तरह से लगा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों में गुलाबजल लगाने की क्या-क्या विधियां हैं।
ग्लिसरीन और गुलाब जल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- ग्लिसरीन, नारियल का तेल और गुलाब जल आदि आपस में मिक्स कर लें और फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
- आपको स्कैल्प और बालों की लेंथ दोनों में यह मिश्रण लगाना है और 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों को फोल्ड कर लेना होगा।
- इसके बाद आपको अपने बालों को साधारण पानी से वॉश करना है। जिस दिन आप अपने बालों को यह ट्रीटमेंट दे रही हैं उस दिन आपको अपने बालों में शौंपू नहीं लगाना है।
- हां, आप चाहें तो अपने बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट जरूर दे सकती हैं। इससे आपके बालों में यह मिश्रण डीप पेनिट्रेट हो जाएगा।
- दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। यदि आप हफ्ते में एक बार इस ट्रीटमेंट को अपनाती हैं तो दोमुंहे बालों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच दही
विधि
- अगर स्कैल्प ऑयली है तो आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और दही का मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
- आपको स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक इस मिश्रण को लगाना है और लगाते वक्त बार-बार उंगलियां को बालों पर ऊपर से नीचे की ओर फेरना है।
- 40 से 50 मिनट तक मिश्रण को बालों में ही लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
- आप हफ्ते में 2 बार इस नुस्खें को जरूर आजमा कर देखें आपको बहुत लाभ होगा।

शहद और गुलाब जल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि
- गुलाब जल, शहद और ऑलिव ऑयल इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें।
- इसके बाद बालों को 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें और फिर 30 मिनट तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें।
- फिर आप बालों को शेंपू से वॉश कर लें। ऐसा करने के बाद आप बालों को नेचुरली सुखा लें और फिर उसमें सिरम लगाएं।
- यह ट्रीटमेंट यदि आप हर 15 दिन में एक बार यानि महीने में 2 बार ट्राई करती हैं, तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।