उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा में कई बदलाव आते हैं। 30 की उम्र पार करने के बाद मैं भी अपनी त्वचा में बहुत सारे बदलाव देख रही थी। सबसे ज्यादा मुझे त्वचा के ढीलेपन से परेशानी हो रही थी।
लिप्स के आस-पास, आंखों के आउटर कॉर्नर पर और गले की त्वा में बहुत ढीलापन आ रहा था। यह बदलाव मुझे अधिक उम्र का दिखाने लगे थे और यह सोच-सोच कर मझे बेचैनी हो रही थी।
मैंने बहुत सारे एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया मगर किसी से मुझे कोई फायदा नजर नहीं आया। फिर मुझे Astaberry Indulge का Sleeping Gel Mask मिला। मेरी दोस्त ने मुझे इस मास्क के बारे में बातया और मैनें ऑनलाइन इसे ऑर्डर किया।
यह एक बायो हायल्युरोनेट स्लीपिंग जेल मास्क है, जिसे बनाने में अकाई बेरी का इस्तेमाल किया गया है। यह विटामिंस, एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य पोाक तत्वों से भरपूर है और त्वचा को गहराई से पोषण देता है।
इस स्लीपिंग जेल मास्क का इस्तेमाल करने से मेरी त्वचा में कसाव भी आया और चेहरा पहले से ज्यादा यूथफुल नजर आने लगा। अगल आप भी किसी ऐसे ही एंटी एजिंगी फेशियल जेल मास्क की तलाश में हैं, तो बार इस प्रोडक्ट का रिव्यू और मेरा एक्सपीरियंस जरूर जान लें।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: कोमल त्वचा पाने के लिए ट्राई करें यह पील ऑफ क्ले मास्क
दावे
- यह जेल मास्क एंटी एजिंग है क्योंकि इसमें अकाई बेरी मौजूद है, जो विटामिन-ए का बहुत अच्छा सोर्स होती है।
- यह त्वचा में सेल्स के टर्नओवर को बूस्ट करता है और कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे त्वचा में कसाव आता है।
- इसमें नेचुरल हायल्यूरॉनिक एसिड होता है त्वचा को गहराई तक हाइड्रेटेड बनाए रखता है।
- आप इस जेल मास्क को रात भर त्वचा में लगा कर रख सकती हैं, इससे आपकी त्वचा में ग्लो आता है और त्वचा का रंग भी निखरता है।
पैकेजिंग
इसकी पैकेजिंग कोई बहुत विशेष नहीं है। यह एक कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है, जिसके अंदर सपोर्ट के लिए हार्ड फोम लगा हआ है क्योंकि जेल को कांच की शीशी में स्टोर किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: त्वचा को यूथफुल बनाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं 'Azafran Organics' के ये प्रोडक्ट्स
टेक्सचर
इसका टेक्सचर थोड़ा सा पर्पल है और जेल बेस्ड है। इसे त्वचा पर लगाने से बहुत ही स्मूद फीलिंग आती है।
कीमत
50 ग्राम वजन में आपको यह प्रोडक्ट 625 रुपये में मिल जाएगा।
फायदे
- इस स्लीपिंग जेल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स के खराब प्रभाव से बचाएंगे और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करेंगे।
- आपकी त्वचा पहले से ज्यादा यूथफुल नजर आएगी और ढीलापन भी कम होगा।
- चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन है या फिर रिंकल्स हैं, तो यह दोनों समस्या भी इस स्लीपिंग जेल की मदद से कम हो जाएंगी।
- यह स्लीपिंग जेल त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है।

कैसे करें इस्तेमाल
रात में सोने से पूर्व इस जेल मास्क की पतली लेयर चेहरे पर लगाएं और चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करें ताकि जेल स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाए। फिर आप इस मास्क को रात भर त्वचा में लगा कर रख सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको इस जेल मास्क को लगाने के बाद चेहरे पर कुछ नहीं लगाना है। सुबह उठकर आप चेहरे को वॉश कर सकी हैं।
मेरा एक्सपीरियंस
मुझे इस जेल मास्क को लगाने के बाद वाकई बहुत अच्छा असर देखने को मिला है। हां यह जेल थोड़ा महंगा है और बहुत ही कम क्वांटिटी में आता है, इसलिए मैं इसे हफ्ते में 2 दिन ही यूज करती हूं।
रेटिंग - 5
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।