नींद पूरी ना हो पाने का कारण खो गया है चेहरे का ग्लो, 5 मिनट में आएगा वापिस

सुबह के वक्त कई बार चेहरे पर बहुत पफीनेस दिखाई देती है। आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे बहुत ही आसान तरीके से इसे दूर किया जा सकता है।

Deepika Bhatnagar
how to reduce face puffiness

'क्या हुआ नींद पूरी नहीं हुई क्या....चेहरा मुरझाया हुआ लग रहा है' नींद ना पूरी होने की झलक हमारे चेहरे पर साफ दिखाई देती है। इसलिए जब नींद पूरी नहीं हुई होती है तो हमारे आस-पास के लोग अक्सर हमें इसी तरह टोक देते हैं। जब हमारी नींद पूरी नहीं होती है तो चेहरे का ग्लो भी खो जाता है और हमारा चेहरा पफी दिखाई देने लगता है। नींद पूरी न होने का असर यूं तो हमारे पूरे शरीर में नजर आता है लेकिन हमारे चेहरे पर ये बिल्कुल साफ दिखाई देता है। नींद पूरी न होने पर हमारा चेहरा डल लगने लगता है। आंखों के नीचे सूजन, डार्क सर्कल्स और चेहरे पर पफीनेस की वजह नींद की कमी हो सकती है। नींद पूरी न होने पर एक्ने की समस्या भी हो सकती है। थकान भरा हमारा चेहरा अपनी रंगत खो देता है। अच्छी सेहत और स्किन के लिए 7-8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। लेकिन अगर किसी वजह से आपकी नींद पूरी नहीं हुई है और आपके चेहरे पर सूजन आ गई है तो आपके मॉर्निंग ग्लो को वापिस लाने का एक बहुत आसान तरीका है। एक्ट्रेस भाग्यश्री अक्सर अपने सोशल पर हेल्थ और स्किन केयर से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं, उन्होंने हाल ही में इस तरीके की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में

ये है भाग्यश्री की सलाह

इस आसान से तरीके को भाग्यश्री मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह देती है। भाग्यश्री की मानें तो अगर आप 5-10 मिनट रोज ऐसा करेंगी तो चेहरे की पफीनेस दूर होगी और खोया हुआ ग्लो लौट आएगा।

यह भी पढ़ें-Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

क्या है तरीका ?

how to get rid of puffy face

स्किन ग्लो को पाने और चेहरे की पफीनेस को दूर करने के लिए भाग्यश्री आइस्क्रीम की सलाह देती हैं। अरे...अरे...कन्फ्यूज न हो। आइस्क्रीम से मतलब यहां आइस और क्रीम से हैं। भाग्यश्री रोज सुबह अपने स्किन केयर रूटीन में आइसिंग को शामिल करने की सलाह देती हैं। सुबह 5-10 मिनट आइसिंग करने बाद चेहरे पर क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे चेहरे की पफीनेस कम होगी।

यह भी पढ़ें-अगर खो गया है आपकी स्किन का निखार, लगाएं ये खास फेस पैक

क्या होते हैं आइसिंग के फायदे ?

icing for puffy face

यहां देखें भाग्यश्री का पोस्ट

अगर आप स्किन केयर से जुड़ी कोई और जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Courtersy- Freepik

Disclaimer