ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में काफी लंबे समय से टोनर का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। टोनर चेहरे में मौजूद गंदगी को साफ करता है। इससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी रहती है। बाजार में आपको अलग-अलग टाइप और इंग्रीडियंट से बने टोनर मिल जाएंगे। मैं अपने फेस पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले कई बार सोचती हूं। स्किन को क्लीन रखने के लिए हाल ही में मैनें Astaberrry Indulge कंपनी का फेस हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल किया है। क्या है इस प्रोडक्ट की खासियत जानने के लिए पढ़ें यह प्रोडक्ट रिव्यू।
दावा
- ग्लोइंग स्किन के लिए आपको किसी फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टोनर के इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन में ऑयल के प्रोडक्शन को कम करता है।
- नॉर्मल से लेकर ड्राई स्किन पर यह फेस टोनर सूट करेगा।
- इस टोनर में एनिमल फैट, अल्कोहल और पैराबेन नहीं है।
- इस पीएच बैंलेसिंग टोनर में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही एजिंग साइंस को भी कम करता है।
पैकेजिंग
यह फेस टोनर आपको व्हाइट कलर की एक प्लास्टिक स्प्रे बोतल में मिलेगा। इस बोतल पर प्रोडक्ट से जुड़ी अहम जानकारी दी गई हैं।
टेक्सचर
Astaberrry का यह टोनर लीक्विड फॉर्म में मिलेगा। इसका टेक्सचर काफी सॉफ्ट है। इसे लगाने से आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि आपने चेहरे पर किसी चीज का उपयोग किया है। यह टोनर ब्लू बैरी से बना हुआ है। इसकी खुशबू भीनी है।
इसे भी पढ़ें: जानिए टोनर को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज
कीमत
फेस टोनर की बोतल पर इसकी कीमत 295 लिखी गई है। अगर आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं तो आपको यह केवल 250 रूपये में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips : स्किन केयर रूटीन में टोनर को आज ही करें शामिल, जानें इसके फायदे
फायदे
- यह टोनर आपके स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करेगा।
- चेहरे पर सटल ग्लो के लिए भी यह फेस टोनर काफी इफेक्टिव है।
- अगर आपके स्किन का टोन अनइवन है तो आपको इस हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- पफीनेस, सूजन को कम करने के लिए भी यह टोनर का उपयोग किया जा सकता है। चेहरे की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने के लिए भी यह टोनर अच्छा है।
- चेहरे की रेडनेस को कम करने के लिए भी आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नुकसान
यह टोनर मेरी स्किन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसलिए मुझे इसके उपयोग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं लगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस टोनर का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से अच्छे से धो लें।
- अब पैट करके अपनी त्वचा को सुखा लें।
- आपको टोनर को एक्टिवेट करने के लिए बोतल को शेक करना होगा।
- टोनर को अपने पूरे चेहरे पर स्प्रे कर लें।
- अब टोनर को सूखने के लिए छोड़ दें।
नोट: आंखों के आस पास के एरिया पर टोनर न लगाएं। अगर टोनर आपकी आंखों के अदंर चला जाए तो जलन हो सकती है।
रेटिंग-4
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्ट रिव्य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।