By Sahitya Maurya30 Dec 2020, 16:01 IST
सर्दियों में ठंडी हवाएं आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल्स को छीनकर उसे रूखा बना ही देती है। सर्दियों में मौसम में महिलाएं ड्रायनेस को दूर करने के लिए तरह-तरह के बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, स्किन ड्रायनस की प्रॉब्लम फिर भी दूर नहीं हो रही है तो आप इन बॉडी ऑयल्स को भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। ये बॉडी ऑयल्स आपकी स्किन को कई तरह के पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं। चलिए इन बॉडी ऑयल्स के बारे में इस वीडियो में जानते हैं।