जब हम सुगंधित फूलों की बात करते हैं, तो गुलाब के फूल के बाद जहन में मोगरा के फूल का ही विचार आता है। मोगरा एक बहुत ही खुशबूदार फूल है। यह घर की बगिया को जहां अपनी खुशबू से महकाता है और घर को सजाता-संवारता है, वहीं यह फूल त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर यदि आपको जवां और खिली हुई त्वचा चाहिए, तो मोगरे के फूल के पानी का आप इस्तेमाल आप कर सकती हैं।
मोगरे के पानी का त्वचा पर इस्तेमाल करने का तरीका और उसके फायदे हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पूछे हैं। वह कहती हैं, 'मोगरे के फूल के पानी में त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने और त्वचा को सॉफ्ट बनाने की क्षमता होती है। इतना ही नहीं मोगरा के फूल में ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करती हैं और स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखती है।'
आप घर पर ही मोगरे से टोनर या फेशियल मिस्ट तैयार कर सकती हैं। पूनम जी इसकी विधि भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयल से चिपचिपा हो रहा है चेहरा तो अपनाएं ये एक्सपर्ट टिप्स
सामग्री
- 1 कटोरी पानी
- 4-5 मोगरे के फूल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- रातभर कटोरी में पानी भरकर और उसमें मोगरा का फूल डालकर रख लें।
- सुबह इस पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स करें।
- फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालें और दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें।
- साथ ही आपको हाथों से चेहरे की हल्की मसाज करनी है और इस मिश्रण को अच्छे से स्किन में ऑब्जर्ब हो जाने देना है।

मोगरा के पानी से त्वचा को लाभ
- यह पानी एंटी एजिंग होता है। चेहरे पर इसे लगाने से त्वचा में कसाव आता है। इसके साथ ही, मोगरा का पानी त्वचा में पड़ने वाले एजिंग मार्क्स को भी कम करता है।
- अगर आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं, तो आप उसे भी इस मोगरा के पानी का इस्तेमाल करके हल्का कर सकती हैं।
- अगर आपकी स्किन बहुत अधिक डल हो रही है, तो मोगरा का पानी इस्तेमाल करके आप त्वचा में ग्लो ला सकती हैं।
- यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो इस खास पानी का इस्तेमाल करके आप एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल कर सकती हैं।
- अगर आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल नहीं निकलेगा, तो आपको मुंहासे होने की संभावना भी कम हो जाएगी।
सावधानी
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट से पहले परामर्श करें और फिर इसका इस्तेमाल करें। वैसे सभी तरह की त्वचा वालों को 24 घंटे पहले ही स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए और अगर आपकी स्किन पर किसी भी तरह का इरिटेशन नहीं हो रहा है, तो आप इस फेशियल टोनर या मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।