मेकअप के दौरान ब्लश और हाईलाइटर के इस्तेमाल से चेहरे को इंस्टेंट ग्लो तो मिलता ही है, साथ ही चेहरा पूरी तरह से अलग नजर आता है। लेकिन अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार स्किन को कॉम्प्लीमेंट करने वाला ब्लश बाजार में खोजना आसान काम नहीं है। मैंने अभी तक जो भी ब्लश लिए, उनसे मुझे संतुष्टि नहीं मिली। वैसे तो मैं बाजार में ब्लश और हाईलाइटर, ये दोनों प्रॉडक्ट्स खोज रही थी, लेकिन जरा सोचिए अगर ये दोनों चीजें एक ही प्रॉडक्ट में मिल जाएं तो कैसा रहे? पिछले दिनों मैंने Maybelline Master Flush Creator ट्राई किया, जो ब्लश और हाईलाइटर दोनों ही तरह से काम करता है। मुझे यह प्रॉडक्ट कैसा लगा, इस बारे में आइए विस्तार से जानते हैं-
दावा
- यह गालों को इंस्टेंट ग्लो देता है
- Highly Pigmented Formula से बना है
- चेहरे की स्किन में समा जाता है
- परफेक्ट लुक के लिए दो शेड्स के साथ मिलता है
पैकेजिंग
Maybelline Master Flush Creator ब्लैक कलर के राउंड शेप वाले ट्रे पैलेट में आता है। इसमें एक शीशा लगा होता है, जिसे देखकर आप सफर के दौरान भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कैरी करना भी बहुत आसान है।
इसे जरूर पढ़ें: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
कीमत
₹830
क्वांटिटी
5.35 gram
Recommended Video
फायदे
- यह स्किन में ब्लेंड हो जाता है
- इसका पिगमेंटेशन अच्छा है
- ट्रेवल के दौरान कैरी करने में अच्छा है
- लंबा टिकता है
- शीशे के साथ आता है
- 4 वैरिएंट में आता है
नुकसान
- इस प्रॉडक्ट के साथ ब्रश नहीं आता
- बाजार में उपलब्ध अन्य प्रॉडक्ट्स की तुलना में महंगा है।
मेरा एक्सपीरियंस
Maybelline Master Flush Creator दो अलग-अलग शेड्स में आता है। हल्के शेड को हाईलाइटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। चूंकि यह ब्लश काफी ज्यादा पिगमेंटेंड है, इसीलिए यह पार्टी या स्पेशल ओकेशन के लिए परफेक्ट लुक देता है। इस पर लाइट कलर का शेड हाईलाइटर की तरह कॉम्प्लीमेंट करता है। यह काफी देर तक टिका रहता है, इसीलिए मुझे बार-बार टच-अप्स की जरूरत महसूस नहीं होती। अगर आप घर बैठे सस्ते दामों में Maybelline New York Master Creator Blush Stick, Berry, 6g पाना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹700.00 है, लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ ₹633.00 में पा सकती हैं।
निष्कर्ष
फैशन इंडस्ट्री और शोबिज की दुनिया से जुड़ी महिलाओं को यह प्रॉडक्ट खासतौर पर पसंद आएगा, क्योंकि यह पूरी तरह से स्मूद लुक देने के साथ चेहरे को बेहद अट्रैक्टिव बना देता है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए इसका खर्च उठाया जा सकता है। पार्टीज में शामिल होने के लिए अगर आप पार्लर के बजाय घर से ही तैयार होकर जाना पसंद करती हैं तो आप Maybelline Master Flush Creator को अपनी मेकअप किट में जगह दे सकती हैं। Maybelline New York Master Creator Blush Stick, Berry सस्ते दामों पर यहां से पाएं।
स्टार रेटिंग
4/5