Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन 2 चीजों की मदद से करें घर पर मैनीक्योर

    नाखूनों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार तक घर में मौजूद चीजों से मैनीक्योर करना चाहिए ताकि आपके नाखून मजबूत रहें।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-20,17:12 IST
    Next
    Article
    manicure at home in hindi

    हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के मैनीक्योर करवाना भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन मात्र 1 हफ्ते के अंदर वे फिर गंदे नजर आने लगते हैं। ऐसा हो भी क्यों न आखिरकार हाथों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है तो मैनीक्योर का इतनी जल्दी खराब होना तो लाजमी है।

    वहीं अगर आप नेल पार्लर में जाकर इतने पैसे देने की जगह केवल चंद रुपये ही खर्च करने पर खूबसूरत और स्ट्रोंग नाखून मिल जाएं तो ये तो सोने पर सुहागा होगा। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर पर मौजूद चीजों से मैनीक्योर करने का आसान तरीका ताकि आप भी पा सकें खूबसूरत और साफ नाखून। साथ ही बचा सकें अपने ढेरों पैसे। तो आइये जानते हैं कैसे करें घर पर मैनीक्योर और जानेंगे इसके फायदे।

    आवश्यक सामग्री

    honey on hand

    • 2 से 3 चम्मच शहद 
    • 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल  

    शहद के फायदे

    • नाखूनों को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
    • साथ ही यह नेल्स को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है। (ड्राई फुट के लिए उपाय)
    • इसके अलावा हाथों और नाखूनों को डीप क्लीन करने के लिए भी बेहद काम में आता है।
    coconut oil on hand

    नारियल के तेल के फायदे

    • नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल नाखूनों को ड्राई होने से बचाता है।
    • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो नाखूनों को मॉइश्चराइज करने में बेहद लाभदायक साबित होता है। 
    • साथ ही नाखूनों को शाइनी बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    beautiful nails at home

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में डुबोकर करीब 5 से 10 मिनट तक के लिए रखना चाहिए।ऐसा करने से नाखून सॉफ्ट हो जाएंगे।

    स्टेप 2 : नाखूनों को साफ करने के लिए आप एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच शहद में करीब 1 से 2 चम्मच नारियल के तेल को मिलाना चाहिए।इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके आपको अपने नाखूनों पर लगाना होगा।इसे करीब 10 से 15 मिनट तक अपनी उंगलियों पर लगा रहने दें। (नेल आर्ट के नए डिजाइंस)

    स्टेप 3 : एक बाउल में हल्के गुनगुने पानी में अपने हाथों को डुबोकर कर साफ कर लें।साफ करने के लिए आप वाइप्स की मदद ले सकती हैं।

    स्टेप 4 : आखिर में आप नारियल के तेल या किसी हैण्ड क्रीम की मदद से हाथों को मॉइस्चराइज करना बिल्कुल भी न भूलें। बता दें कि मॉइस्चराइज करने से आपके नाखून खूबसूरत दिखने के साथ-साथ मजबूत भी रहेंगे।

    इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई घर पर मौजूद चीजों के इस्तेमाल से मैनीक्योर करने का आसान तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi