सर्दियों के मौसम में त्वचा की एक्सट्रा देखभाल जरूरी हो जाती है। ऐसे में मार्केट बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ, घर में मौजूद सामग्रियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो आपको घर की रसोई में बहुत सारी ऐसी सामग्रियों मिल जाएंगी, जिनमें नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। मगर ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट दूध की मलाई होती है।
दूध की मलाई आमतौर पर लोग खाने में इस्तेमाल कर लेते हैं, मगर आप केवल 1 चम्मच मलाई का प्रयोग अगर सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा पर करती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल
मलाई में पोषक तत्व
- मलाई में लैक्टिक एसिड और फैटी एसिड होता है, यह त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करती है।
- मलाई में त्वचा में कसाव लाने की क्षमता होती है क्योंकि यह त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाती है।
- मलाई में त्वचा को मॉइश्चराइज करती है और उसे यह त्वचा को चमकदार बनाती है, साथ नियमित इसका प्रयोग किया जाए तो इससे रंग भी साफ होता है।
- मलाई त्वचा की डेड स्किन को रिमूव करने में भी मदद करती है। खासतौर पर अगर आप इसमें चीनी मिक्स कर दें तो।
कैसे करें मलाई का इस्तेमाल
- 1 छोटा चम्मच मलाई में 1/2 छोटा चम्मच शहद मिक्स करें और चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है और त्वचा में निखार भी आता है।
- 1 छोटा चम्मच ओट्स और 1 छोटा चम्मच मलाई को मिक्स करके होममेड स्क्रब तैयार करें और इससे चेहरे को साफ करें। यह बहुत अच्छा स्किन एक्सफोलिएटर हो सकता है और डेड स्किन को रिमूव भी करता है।
- अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है तो आपको 1/2 छोटा चम्मच मलाई में 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा का रंग निखरता है और चेहरे पर चमक भी आती है।
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा में 1/2 छोटा चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट मसाज करें। आपके चेहरे की ड्राईनेस भी दूर होगी और चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के हो जाएंगे।

सावधानियां
- अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो आपको चेहरे पर मलाई भूल से भी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इससे मुंहासे बढ़ भी सकती हैं।
- चेहरे पर अगर घाव है या फिर रैशेज हैं, तो भी आपको मलाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें और फिर ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।