By Pooja Sinha03 Oct 2019, 18:08 IST
हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं और फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखना महिलाओं के लिए और भी जरूरी हो जाता है। अगर आप भी सुंदर दिखना चाहती हैं तो आज जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा आपको ऐसे ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में बता रही हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगें।
जी हां हर महिला खूबसूरत बाल चाहती है और बालों में कलर हो तो वह बहुत सुंदर दिखते हैं। लेकिन अगर आप बालों में कलर नहीं करना चाहती हैं तो कलर हेयर एक्सटेंशन लगा सकती हैं। आईब्रोज की अच्छी शेप से आपका चेहरा सुंदर दिखता है। लेकिन अगर आपकी आईब्रोज पतली हैं तो सुंदर और घना दिखाना चाहती हैं या आईलैशेज को लंबा बनाना चाहती हैं या आप अपने लिप्स और नेल्स की सुंदरता में चार चांद लगाना चाहती हैं तो इस वीडियो के माध्यम से फेस्टिव सीजन में नए और परमानेंट मेकअप ट्रेंड्स के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से जानें।