स्प्रिंग सीजन चल रहा है और साथ ही शादियों का मौसम भी अपने परवान पर है। ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में दुल्हन बनने जा रही हैं तो हरजिंदगी की स्पेशल 'वेडिंग एफबी लाइव सीरीज' में इस बार हमने इसी विषय पर फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से बात की है। भारती जी से हमने यह जाना कि बदलते हुए मौसम में दुल्हन को किस तरह का मेकअप करवाना चाहिए जो लंबे वक्त तक टिक भी सके और अच्छा भी लगे।
तो चलिए जानते है कि भारती जी ब्राइडल मेकअप के लिए क्या टिप्स दे रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नाइट लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए इस तरह से करें मेकअप को ड्युई
मेकअप से पहले स्किन को करें तैयार
क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग और टोनिंग के साथ ही आपको इस मौसम में स्किन को मेकअप के लिए स्पेशल तरीके से तैयार करना होगा। इसके लिए क्लींजिंग के बाद आप कोई स्पेशल ऑयल लगा सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि हर स्किन टाइप के अनुसार अलग तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप नारियल का तेल या फिर बेबी ऑयल लगा सकती हैं। भारती जी कहती हैं, 'दुल्हन के लिए बेस्ट होता है कि वो गोल्ड ऑयल का इस्तेमाल करें। गोल्ड ऑयल आपको बाजार में कई ब्रांड्स में मिल जाएगा। इस तेल के अंदर गोल्ड होता है, जो त्वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचाता है। सबसे ज्यादा तो इस तेल को लगाने से त्वचा में चमक आ जाती है।'
इसके बाद आपको प्राइमर लगाना चाहिए और इस बात का ध्यान रखें कि आपको त्वचा पर जो भी प्रोडक्ट लगा रही हैं, सभी के बीच 5 मिनट का गैप जरूर रखें।
इसे जरूर पढ़ें: ये मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर होने चाहिए आपके हनीमून ट्रेवल बैग का हिस्सा
किस तरह के मेकअप का है ट्रेंड
आजकल ड्यूई मेकअप का ट्रेंड है। दुल्हन आजकल न ज्यादा ग्लॉसी और न ज्यादा ड्राई मेकअप पसंद करती हैं। ड्यूई मेकअप से उसकी यह रिक्वायरमेंट पूरी हो जाती है। मगर यह यह समझना जरूरी है कि ड्यूई मेकअप मैट मेकअप से अलग होता है। ड्यूई मेकअप की फिनिशिंग शाइनी होती है। वहीं अगर मैट की बात की जाए तो इस तरह के मेकअप में शाइन नहीं होती है। गर्मियों के मौसम में अगर आप मैट मेकअप कराती हैं और ऊपर हाइलाइटर का इस्तेमाल करती है तो ठीक रहता है। वहीं अगर आप स्प्रिंग सीजन में ड्यूई मेकअप कराती हैं तो आपको शाइनी फेस के साथ अच्छा लुक भी मिल जाता है। आपको बता दें कि ड्यूई मेकअप ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है। वहीं मैट ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन पर ज्यादा अच्छा नजर आता है।
कैसा होना चाहिए मेकअप बेस
आप कैसा भी बेस बना रही हों ब्यूटी ब्लेंडर से अगर आप चेहरे को 2 से 3 मिनट तक टैब करती हैं, तो फ्लोलेस फिनिशिंग आती है। इसके साथ ही आपको पाउडर की जगह क्रीमी ब्लशर का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपका मेकअप और भी ज्यादा अच्छा लगता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि मेकअप के होने के बाद मेकअप को सेट करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से अगर चेहरे पर बार-बार हाथ लग भी रहा है तो भी मेकअप खराब नहीं होता है।
अंत में भारती जी यही कहती हैं कि मौसम कोई भी हो आजकल वॉटर प्रूफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका मेकअप जल्दी फेड नहीं होता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।