मौसम सर्दियों का हो या फिर गर्मियों का, शरीर की साफ-सफाई हर मौसम में बहुत जरूरी होती है। खासतौर पर शरीर साफ रहे और सुगंधित रहे इसके लिए मैं हमेशा अच्छे और फ्रेगरेंस वाले बॉडी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं।
मैंने बहुत सारे ब्रांड्स के बॉडी वॉश और परफ्यूम का इस्तेमाल किया है, जिनमें से कुछ बहुत ही शानदार थे वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनके नाम बड़े थे और दर्शन छोटे थे। फिलहाल मैं 'क्रेजी आउल' ब्रांड का बॉडी वॉश और परफ्यूम इस्तेमाल कर रही हूं।
अगर आप भी अच्छे और सुगंधित बॉडी केयर प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं, तो इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार मेरा रिव्यू जरूर पढ़ लें।
Crazy Owl स्किन केयर प्रोडक्ट्स
मैं इस ब्रांड के दो प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर चुकी हूं जिनके बारे में मैं आज आपको बताने वाली हूं।
1. Fashion Oud Eau De Parfum (परफ्यूम ), कीमत- 749 रुपये। अगर इस प्रोडक्ट की खासित पर बात की जाए तो जिन लोगों को मस्क की सुगंध पसंद है , उन्हें यह परफ्यूम पसंद आएगा। हालांकि, कंपनी दावा करती है कि इस परफ्यूम की सु्गंध लॉन्ग लास्टिंग हैं, मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। इस परफ्यूक को लगाने के कुछ 4 से 5 घंटे बाद इसकी सुगंध गायब हो जाती है। इस ब्रांड में आपको 4 तरह की फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम मिल जाएंगे। जिसमें एक्वा मस्क, रेड यासमीन और जैपनीस चेरी फ्रेगरेंस भी मौजूद हैं।
2. Seductive Oud Body Wash (बॉडी वॉश), कीमत- 199 रुपये। अगर आप अपने लिए प्लांट बेस्ड और सल्फेट फ्री बॉडी वॉश की तलाश में हैं तो आप इस प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं। कंपनी का दावा है कि यह 99 प्रतिशत ग्लिसरीन युक्त है और 100 प्रतिशत सोप फ्री है, साथ ही त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है। मगर मेरा अनुभव कहता है कि इस बॉडी वॉश में सोप है। इस बॉडी वॉश को लगाने के बाद गर्मियों के मौसम में बेशक आपकी त्वचा में ड्राईनेस न हो, मगर सर्दियों के मौसम में मैं जब इसका इस्तेमाल करती हूं तो मुझे बॉडी में ड्राईनेस फील होती है। आपको इस ब्रांड के बॉडी वॉश में 6 विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं।
दावे
- कंपनी का दावा है कि वो सलफेट फ्री प्रोडक्ट्स बनाती है।
- यह प्रोडक्ट्स पैराबिन फ्री होते हैं।
- इन प्रोडक्ट्स को जानवरों पर इस्तेमाल करके टेस्ट नहीं किया गया होता है।
- इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्लांट बेस्ड हैं।
- एनिमल टेस्ट फ्री होने के साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट्स वीगन भी हैं।
बॉडी केयर किट के फायदे
- इन प्रोडक्ट्स की सुगंध काफी अच्छी है और इनका इस्तेमाल करने पर बहुत ही रिलैक्स महसूस होता है।
- आप किसी भी प्रकार की त्वचा पर इनका इस्तेमाल कर सकती हैं, बशर्ते आपकी त्वचा सेंसिटिव न हो।
- यह प्रोडक्ट्स आपको 4 से 5 घंटे के लिए तरोताजा महसूस कराएंगे और इन्हें यूज करने पर आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता है।
- बेस्ट बात तो यह है कि इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स पॉकेट फ्रेंडली हैं और आप इन्हें रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी कीमत कम है और क्वांटिटी ज्यादा है।
रेटिंग-
मैं इन्हें 3.5 रेटिंग देना चाहूंगी क्योंकि इनकी फ्रेगरेंस बहुत ज्यादा देर नहीं टिकती है, बाकी इन प्रोडक्ट्स में मुझे कोई खामी नजर नहीं आई है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।