आईलाइनर हर लड़की लगाती है। मार्केट में तीन तरह के आईलाइनर मिलते हैं- पेंसिल वाला आईलाइनर, जेल वाला आईलाइनर और लिक्विड आईलाइनर। लड़कियां ब्रांड का नाम देखकर आईलाइनर खरीद लेती हैं लेकिन आप शायद ये नहीं जानती कि सारे आईलाइनर अलग होते हैं और आंखों का मेकअप करते समय आपको कैसा लुक चाहिए उस हिसाब से ही आपको आईलाइनर चुनना होता है।
आइए आपको बताते हैं कि किस आईलाइनर से आपको कैसा आई मेकअप लुक मिलेगा।
पेंसिल वाला आईलाइनर
सोनम कपूर ने शादी के दिन पेंसिल वाले आईलाइनर से मेकअप किया था। इससे आपकी आंखों को डार्क लुक मिलता है। जिन लड़कियों को आईलाइनर लगाना नहीं आता या अभी शुरुआत ही की है तो आप पेंसिल आईलाइनर लगाकर प्रेक्टिस करें इसें फैलने का खतरा नहीं रहता और आपको मनचाही शेप भी मिल जाती है। आंखों को मेकअप करते समय आप इसे वॉटरलाइन पर लगाएं।
पेंसिल आईलाइनर कब ना लगाएं- अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस पहनती हैं तो आप पंसिल आईलाइनर ना लगाएं इससे आपकी आंखों में जलन की परेशानी हो सकती है।
पेंसिल आईलाइनर से सोनम कपूर की मेकअप वीडियो
इस वीडियो में दिखाया गया है कि आप अगर पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उससे आपको कैसे मेकअप करना चाहिए। जिस तरह से सोनम कपूर की आंखों का मेकअप हो रहा है आप भी वीडियो देखकर ऐसा ही आई मेकअप करना सीख लें। सोनम कपूर की शादी का मेकअप मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने किया था। जिन्होंने सोनम कपूर की शादी के बाद कई इनसाइड्स भी शेयर किए थे।
लिक्विड वाला आईलाइनर
लिक्विड आईलाइनर मेकअप आपको तब करना चाहिए जब आपको कैट आई लुक चाहिए। लिक्विड आईलाइनर आपकी आंखों को शार्प लुक देता है जिससे आपकी आंखों पर सबसे पहले सबका ध्यान जाता है। लेकिन लिक्विड आईलाइनर तभी लगाएं जब आपको इसकी प्रेक्टिस हो क्योंकि ये हल्का सा भी बिगड़ जाए तो आपकी आंखों का मेकअप बिगड़ जाता है। लिक्विड आईलाइनर से मेकअप करते समय पतले ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
लिक्विड आईमेकअप कब ना लगाएं- लिक्विड आईलाइनर को आंखों की नीचे वाली पलकों पर गलती से भी ना लगाएं नहीं तो ये फैल जाएगा और आपका सारा मेकअप खराब कर देगा। लैश लाइन पर हमेशा मस्कारा का ही इस्तेमाल करें।
जेल वाला आईलाइनर
अगर आपको एंग्यूलर स्टाइल का आई मेकअप चाहिए या आपको स्मोकी आई मेकअप करना है तो आप सिर्फ जेल आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें। इसे आप ब्रश ने वॉटरलाइन पर भी लगा सकती हैं और आंखों के ऊपर भी लगाकर अपने आई मेकअप को चमका सकती हैं। मैट फिनिशिंग के लिए भी जेल वाला आईलाइनर ठीक रहता है।
जेल आईलाइनर कब ना लगाएं- अगर जेल आईलाइनर सूख जाए तो आप इसे कितनी भी कोशिश करके वापस ना लगाएं क्योंकि इससे आई मेकअप बिगड़ जाएगा।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।