जब बात स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने की होती है, तो महिलाएं तरह-तरह के फैन्सी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन आपकी ही किचन में मौजूद कई तरह के फल व सब्जियां नेचुरली उन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं। इन्हीं स्किन प्रॉब्लम्स में से एक है एड़ियों का फटना। आमतौर पर, यह माना जाता है कि एड़ियां सिर्फ सर्दियों में फटती हैं, जबकि ऐसा नहीं है। बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें लगभग हर मौसम में यह समस्या हो सकती है।
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं- जैसे स्किन का बहुत अधिक रूखा होना या फिर पैरों की सही तरह से देखभाल ना करने से भी एड़ियों के फटने की समस्या होती है। हालांकि, फटी एड़ियों में आपको ओपन फुटवियर पहनने में काफी शर्मिन्दगी होती होगी। ऐसे में आप अनानास का इस्तेमाल करके देखें। विटामिन सी रिच अनानास में कई पोषक तत्व तत्व जैसे पोटेशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए अनानास का इस्तेमाल करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
फटी एड़ियों पर इस तरह काम करता है अनानास
- अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं, तो अनानास का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। दरअसल, फटी एड़ियों की एक मुख्य वजह उनका बहुत अधिक रूखापन भी होता है। वहीं, अनानास स्किन को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है। जिसके कारण आपके पैर एक बार फिर से सॉफ्ट-सॉफ्ट बन जाते हैं।
- वहीं, अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है। यह एक ऐसा एंजाइम है, जो स्किन को बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट करता है। अनानास के इसी गुण के कारण इसकी मदद से फटी एड़ियों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।
- अनानास में विटामिन सी होता है जो डेड स्किन सेल्स को दूर करके उसमें चमक लाता है। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से त्वचा की गंदगी दूर होती है और मृत त्वचा भी निकल जाती है। जिससे आपके पैर बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं।
स्क्रब की तरह करें इस्तेमाल
अगर आप फटी एड़ियों से निजात पाना चाहती हैं, तो ऐसे में अनानास को बतौर स्क्रब इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- अनानास की एक या दो स्लाइस
- दो चम्मच ब्राउन शुगर
- एक चम्मच शहद
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले, आप आप अनानास का पल्प निकाल लें।
- अब इस पल्प में दो चम्मच ब्राउन शुगर मिक्स करें।
- साथ ही, एक चम्मच शहद भी मिक्स करें। यह आपके पैरों को अतिरिक्त नमी प्रदान करेगा।
- अब इसे मिक्स करके अपनी एड़ियों पर लगाएं।
- इसके बाद आप इसे अच्छी तरह स्क्रब करें।
- अंत में हल्के गुनगुने पानी की मदद से पैरों को क्लीन करें।
- इसके बाद, एड़ियों को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
- नियमित रूप से यह उपाय अपनाने से ना केवल फटी एड़ियां ठीक होंगी, बल्कि दोबारा यह समस्या भी नहीं होगी।
- आप चाहें तो इस स्क्रब को एड़ियों के अलावा अपने घुटनों पर भी लगा सकती हैं, इससे वहां का कालापन भी दूर होगा।
Recommended Video
अनानास की स्लाइस को करें रब
अगर आप एक आसान तरीके से अनानास का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप यह तरीका अपनाएं। इसके लिए आप अनानास की एक स्लाइस लें और उसकी मदद से अपनी फटी एड़ियों को रगड़ें। कुछ देर ऐसा करने के बाद आप अपने पैरों को सामान्य पानी की मदद से धो दें। ऐसा करने से भी डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं और एड़ियां एक बार फिर से सॉफ्ट बनती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।