अपनी स्किन का ख्याल रखने का सबसे बेसिक स्टेप होता है सीटीएम रूटीन को फॉलो करना। मसलन, क्लींजिंग, टोनिंग के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना। आमतौर पर, मार्केट में स्किन टाइप के अनुसार कई अलग-अलग तरीकों के मॉइश्चराइजर मिल जाएंगे, लेकिन अधिकतर मॉइश्चराइजर में केमिकल्स या एनिमल से निकलने वाले कुछ प्रोडक्ट्स जैसे दूध, शहद या फिर एनिमल के किसी पार्ट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपने खुद को क्रुएलिटी फ्री बनाने का विचार किया है, तो शायद आप इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
ऐसे में आप घर पर ही वेगन मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं। यह मॉइश्चराइजर पूरी तरह से क्रूएलिटी फ्री होते हैं। साथ ही जब आप इन्हें घर पर बनाती हैं, तो यह काफी सस्ते पड़ते हैं और आप इनकी शुद्धता की भी गारंटी ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही वेगन मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका बता रही हैं-
एवोकाडो ऑयल से बनाएं वेगन मॉइश्चराइजर
एवोकाडो ऑयल ना केवल आपको रूखी स्किन से निजात दिलाता है, बल्कि यह एक्ने को भी दूर करता है और स्किन को डैमेज से भी बचाता है। ऑयल की मदद से बनने वाले इस मॉइश्चराइजर की मदद से आप अपने फेस व स्किन दोनों का ख्याल रख सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जाने आपकी त्वचा के लिए कौन सा मॉश्चराइजर है सही
आवश्यक सामग्री-
- गहरे नीले या भूरे रंग की कांच की बोतल
- एवोकाडो ऑयल
- 5 - 7 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- 2-3 बूंद गाजर के बीज का तेल
मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका-
- एक कांच की बोतल में सबसे पहले एसेंशियल ऑयल डालें और फिर इसमें एवोकाडो ऑयल मिक्स करें।
- अब बोतल को अच्छी तरह हिलाएं, ताकि तेल मिक्स हो जाए।
- अब हाथों को साफ करने के बाद 3-5 बूंदें ऑयल की लें।
- अब इसे अपने साफ चेहरे पर लगाएं और हल्का सा मसाज करें।
- आप हर दिन इस ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर को यूज कर सकती हैं और अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।
शिया बटर और जोजोबा तेल की मदद से बनाएं मॉइश्चराइजर
इस मॉइश्चराइजर को शिया बटर के अलावा कई तरह के ऑयल जैसे जोजोबा तेल, स्वीट आलमंड ऑयल और गुलाब के बीजों के तेल की मदद से बनाया जाता है। जहां गुलाब का तेल आपकी स्किन को रिजेनरेट करने में मदद करेगा, वहीं जोजोबा ऑयल स्किन को हाइड्रेट करेगा और स्वीट आलमंड ऑयल आपकी त्वचा से किसी भी गंदगी और मलबे को हटा देगा।
आवश्यक सामग्री-
- 115 ग्राम शिया बटर
- 2 चम्मच गुलाब के बीज का तेल
- 2 चम्मच जोजोबा तेल
- 2 चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल
मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक डबल बॉयलर लें या फिर एक पैन में पानी डालकर उसके ऊपर एक कांच का बाउल रखें।
- अब इसमें शिया बटर, गुलाब के बीज का तेल, जोजोबा तेल व बादाम का तेल डालें।
- इसे पूरी तरह से पिघलने तक हिलाएं।
- अब गैस बंद करें और इसे ठंडा होने दें।
- आप इसे तब तक ठंडा करें जब तक यह हल्का ठोस ना हो जाए।
- अब आप इसे एक साफ कांच के जार में रखें।
- आप हर दिन इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अपनी स्किन को पैम्पर करें।
एलोवेरा जेल से बनाएं मॉइश्चराइजर
गर्मी के मौसम में एलोवेरा जेल का स्किन पर इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। आप इससे मॉइश्चराइजर बनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 5-6 बूंद अखरोट का तेल
- 4-5 बूंद एसेंशियल ऑयल
- 1-2 बूंद लैवेंडर ऑयल (सुगंध के लिए)
- 2-3 बूंद विटामिन ई तेल
इसे जरूर पढ़ें- बेस्ट हैं ये 3 मॉइश्चराइजर, रूखी त्वचा नहीं चुराएगी खूबसूरती
बनाने का तरीका-
- एक छोटे कंटेनर में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें।
- इसमें अखरोट का तेल डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल, विटामिन ई ऑयल व लैवेंडर ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- आप इसे तब तक फेंटें जब तक आपको क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए।
- क्रीम को एक कंटेनर में डालें और आपकी क्रीम उपयोग के लिए तैयार है।
- आप इसे एक ठंडी सूखी जगह में स्टोर करें।
नोट- अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप आर्गन, गुलाब, लैवेंडर या जैस्मीन के तेल का इस्तेमाल करें। वहीं, ऑयली स्किन की महिलाएं ग्रेपसीड, टी ट्री या जोजोबा तेल का उपयोग करें। इसके अलावा, सामान्य स्किन के लिए चंदन के तेल का प्रयोग करें।
तो अब आप घर पर इन वेगन मॉइश्चराइजर को बनाएं और अपनी स्किन को पैम्पर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।