
मेकअप सिर्फ आपकी नेचुरल ब्यूटी को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह आपकी फेस की छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है। मेकअप की मदद से आप डार्क सर्कल्स से लेकर एक्ने व टैनिंग आदि को आसानी से छिपा सकती हैं। इतना ही नहीं, करेक्टिव मेकअप की मदद से आप अपने चेहरे के आकार को भी बेहतर बना सकती हैं। मसलन, अगर डबल चिन है तो उसे मेकअप की मदद से छिपाया जा सकता है। इसी तरह अगर आपका माथा चौड़ा और बड़ा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कई ब्यूटी ट्रिक्स होते हैं, जिनकी मदद से बड़े माथे को आसानी से छोटा दिखाया जा सकता है। मेकअप के दौरान तो आप कंटूरिंग की मदद से ऐसा कर सकती हैं। लेकिन अगर आप कंटूरिंग नहीं करना चाहतीं तो भी बिग फोरहेड को छोटा दिखा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको Big Forehead को छोटा दिखाने के कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपको भी काफी पसंद आएंगे-

आइब्रो आपके माथे को कम चौड़ा दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसलिए उन्हें अच्छी तरह से तैयार करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप आईब्रो पेंसिल या पाउडर की मदद से अपनी आईब्रो को अच्छी तरह फिल करें। इससे वह Fuller दिखेंगी और आपका आई एरिया भी ओपनअप होगा। जिससे आपका माथा खुद-ब-खुद छोटा नजर आने लगेगा। इसके अलावा आप अपनी आईब्रो को angular शेप दें और उसे ब्रश करें। इससे आपकी आईब्रो और हेयरलाइन के बीच में डिस्टेंस कम नजर आएगा और आपका माथा भी छोटा दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए

यह भी एक आसान ट्रिक है, जिसकी मदद से माथे को छोटा दिखाया जा सकता है। इसके लिए आप आईमेकअप करते हुए आप बोल्ड व वाइब्रेंट कलर्स को अप्लाई करें। साथ ही ब्रो बोन को न्यूट्रल शेड्स से हाइलाइट करें। अगर आपका आईमेकअप ड्रामेटिक होगा तो इससे दूसरों का ध्यान आपके माथे से हटता है।

आप यह सोच रही होंगी कि ब्लश की मदद से फोरहेड को छोटा कैसे दिखाया जा सकता है। दरअसल, जब आप अपने चीक्स पर कलर अप्लाई करती हैं तो यह आपके चेहरे के केंद्र की ओर ध्यान खींचता है। इसके लिए आप ब्राइट पीच या रोज़ टोन्ड ब्लश को चीक्स पर लगाकर ऊपर की दिशा में अपने चीकबोन्स पर स्वाइप करें। यह आपके चेहरे को ऊपर उठाने में मदद करेगा और आपके माथे के आकार को कम करेगा।
इसे भी पढ़ें: ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार

अगर आप माथे पर कंटूरिंग नहीं करना चाहतीं और एक बेहद ही सिंपल ट्रिक की मदद से बिग फोरहेड को छोटा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में हेयरस्टाइलिंग आपके काफी काम आ सकती है। बिग फोरहेड की महिला को अपने हेयरस्टाइल का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। ऐसी महिलाओं को हाई पोनीटेल या सिंपल फ्रेंच ब्रेड करने से बचना चाहिए। इस तरह की हेयरस्टाइलिंग से आपके फ्रंट के सारे बाल पीछे की तरफ बंध जाते हैं, जिससे माथा और भी ज्यादा बड़ा लगता है। ऐसी महिलाओं को वेव्स हेयर, ओपन हेयर्स लुक व बैंग्स जैसे स्टाइल्स को चुनना चाहिए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।