अक्सर हमें जल्दबाजी में घर से निकलना पड़ता है, जिसकी वजह से हम अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। कभी कभी हमें लंबे समय तक घर से बाहर रहने पड़ जाता है। ऐसे में अपने काम और सेहत के साथ-साथ हमें अपने चेहरे पर भी उतना ही ध्यान देना होता है। वैसे तो कई ऐसे उपाय हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप काफ़ी ज्यादा अच्छा ग्लो पा सकते हैं, लेकिन सभी उपयो की मांग समय होता है। आपके समय की बचत के लिए ही हम आप के लिए लाए हैं कुछ ऐसी ब्यूटी टिप्स जो अपको इंस्टेंट ग्लो देंगी और आपका समय भी बचाऐंगी। तो इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए ट्राय करें ये टिप्स।
व्हाइट और ब्लैक हेड्स में असरदार कॉलगेट और नमक का स्क्रब
अगर आपके चेहरे पर वाइट और ब्लैक हेड्स है तो इस घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं।
सामग्री
- एक छोटी कटोरी
- कॉलगेट- 1/2 चम्मच
- नमक- 1/2 से कम
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें।
- फिर एक छोटी प्लेट या कटोरी में आधा चम्मच कॉलगेट और उसमें आधे चम्मच से थोड़ा कम नमक डाल दें।
- कॉलगेट और नमक को मिला दें।
- मिक्स करने के बाद मिश्रण को चेहरे के उस हिस्सों पर लगा लें जहां व्हाइट और ब्लैक हेड्स ज्यादा हैं।
- थोड़ी देर तक अपने चेहरे को अच्छे से स्क्रब करें।
- 5-10 मिनट स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और पाएं मिनटों में इंस्टेंट ग्लो।
एलोवेरा शहद और कॉफी से पाएं खूबसूरत निखार
एलोवेरा, शहद और कॉफी तीनों ही चहरे के निखार के लिए काफी असरदार माने जाते हैं। इसलिए इस घरेलू नुस्खे में हमने सभी चीजों को मिलाया है। खूबसूरत निखार पाने के लिए इस घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं।
सामग्री
- एक छोटी कटोरी
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- कॉफी- 1/2 चम्मच
ऐसे करे इस्तेमाल
- सबसे पहले एक छोटी कटोरी लें।
- कटोरी में एलोवेरा जेल, शहद और कॉफी डाल दें।
- इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- पहले इस मिश्रण को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
- थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद इसे फेस मास्क की तरह अपने चेहरे पर 8-10 मिनेट तक रहने दे।
- 8-10 मिनट बाद इसे अच्छे से धो लें।
- देखिए कैसा निखार मिला है इस नुस्खे से।
Recommended Video
चीनी के बूरे का करें स्क्रब
चीनी इक ऐसी चीज है जो हर घर में उपलब्ध होती है। ऐसे में कम समय में ग्लो पाने के लिए चीनी के बूरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
सामग्री
- चीनी का बूरा- 1 चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से हल्का गीला कर लें।
- फिर चीनी के बूरे को चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
- एक बार में ही सारी चीनी को चेरे पर न लगाएं।
- पहले आधा चम्मच चीनी से चेहरे को स्क्रब करें।
- जब आधी चीनी पिघल जाए तब बाकी बचे आधी चम्मच चीनी का इस्तेमाल करें।
- 10 मिनट तक चेहरे को अच्छे से स्क्रब करें।
- 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
नोट- चेहरे को ठंडे पानी से धोएं या फिर नार्मल पानी से।
इसे जरूर पढ़ें- इस 1 नुस्खे से 15 मिनट में आएगी चेहरे पर चमक
ऐसी ही छोटी छोटी और आसान ब्यूटी टिप्स हम आपके लिए लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे। अगर आप को यह ब्यूटी टिप्स अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरज़िन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।