फेशियल का मतलब सिर्फ चेहरे पर ग्लो लाना नहीं होता है, बल्कि यह आपके स्किन में मौजूद गंदगी को निकालता है। लेकिन अक्सर महिलाएं बिना अपना स्किन टाइप जाने फेशियल करवा लेती हैं। जिससे चेहरे पर निखार तो आता है, लेकिन धीरे-धीरे करके स्किन डैमेज होने लगती है।
बेहद कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि फेशियल के लिए स्किन टाइप का भी ध्यान रखना चाहिए। जिन महिलाओं की स्किन ड्राई होती हैं, उन्हें ऐसा फेशियल करवाना चाहिए जो उनकी त्वचा में नमी को बनाए रखे।
ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फेशियल बेहद फायदेमंद माना जाता है। अब आप सोच रही होंगी कि इसके लिए तो किसी बेहद महंगे पार्लर में जाना पड़ेगा तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप घर बैठे ही यह फेशियल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इसे करने का तरीका।
स्टेप -1
ज्यादातर फेशियल की शुरुआत क्लींजिंग से ही होती है। हालांकि, यह भी मायने रखता है कि आपका स्किन टाइप और स्किन कंडीशन कैसी है? हाइड्रेटिंग फेशियल में ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा क्लींजर खरीदें, जिसमें बादाम, सूरजमुखी, विटामिन ई और सी हो।
ऑयल बेस्ड क्लींजर त्वचा से गंदगी को साफ करते हैं और मुलायम बनाते हैं। इसलिए फेशियल के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर क्लींजर लगाएं और थोड़ी देर तक हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे त्वचा पर मौजूद धूल और गंदगी साफ हो जाएगी।
स्टेप-2
अब जब ऊपरी त्वचा की सफाई हो गई है तो बारी आती है पोर्स को क्लीन करने की। इसके लिए अपने चेहरे पर क्रीम क्लींजर लगाएं। ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें हायलूरॉनिक एसिड या फिर बकरी का दूध हो। ऐसे क्रीम क्लींजर त्वचा के अदंर मौजूद गंदगी को साफ कर गुड ऑयल को रिलीज करता है। जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती है।
स्टेप-3
अब जब आपकी त्वचा साफ हो गई हो तो चेहरे को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन रिमूव हो जाए। इसके लिए केमिकल एक्सफोलिएंट, जिसे पील कहा जाता है का उपयोग करें। इसकी कुछ बूंदें लें और अपने चेहरे पर लगाकर रब करें। फिर अपना चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: पाना चाहती हैं दमकती त्वचा तो बेसन से 10 मिनट में करें फेशियल
Recommended Video
स्टेप -4
अब आपको अपने चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राई स्किन के लिए मार्केट में तरह-तरह के मास्क मौजूद हैं। बस इसे अपने चेहरे पर कुछ देर लगाएं। फिर करीब 10-15 मिनट बाद हटा लें।
अब अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। फिर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। (कॉफी से इस तरह करें फेशियल)
इसे भी पढ़ें: पार्लर जैसा फेशियल घर पर सिर्फ 10 रुपए में करें, तुरंत दिखेगा निखार
स्टेप-5
फेशियल का आखिरी स्टेप चेहरे को भाप देना होता है। इससे हमारी त्वचा और भी ज्यादा हाइड्रेट हो जाती है। इसके लिए बस किसी भी बड़े बर्तन में पानी को अच्छे से उबाल लें फिर अपना चेहरा और बर्तन दोनों को ढककर कुछ देर भाप लें। अगर आपके घर में स्टीमर है तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।