Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पाना चाहती हैं चमकदार त्वचा तो अनार के साथ मिलाएं ये चीजें

    चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन के हिसाब से इन्ग्रेडिएन्ट्स को चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आपका चेहरा चमकदार नजर आएगा।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,15:51 IST
    Next
    Article
    tips to use pomegranate for glowing skin in hindi

    स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप केमिकल से ही भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें बल्कि आपको नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से खिला हुआ नजर आए। त्वचा का ख्याल रखने के लिए मौसम के हिसाब से भी इन्ग्रेडिएन्ट्स को चुनना चाहिए।

    बता दें कि अनार से बना फेस पैक चेहरे की त्वचा के लिए चमत्कार का काम करता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस पैक जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा खिली और निखरी हुई नजर आएगी। साथ ही बताएंगे उस फेस पैक के आपकी त्वचा को फायदे।

    आवश्यक सामग्री 

    pomegranate face pack

    • अनार 
    • शहद 
    • विटामिन-ई कैप्सूल

    अनार के फायदे

    • अनार त्वचा को डीप स्किन कर डलनेस को दूर करने में मदद करता है। (दही के स्किन को फायदे)
    • इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, सेलेनियम और जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

    विटामिन- ई के फायदे

    • विटामिन-ई त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
    • स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन-ई बेहद काम में आता है।
    • शहद में मौजूद तत्व त्वचा को साफ कर डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

    शहद के फायदे

    • एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है। 
    • इससे आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं। (ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक)
    • चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
    • साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

    कैसे करें इस्तेमाल

    glowing face in hindi

    • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 1 अनार के रस को पीसकर उसका रस डालें।
    • इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल की डालें।साथ ही इसमें करीब 2 चम्मच शहद को मिलाएं।
    • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
    • इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
    • इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
    • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
    • साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
    • बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
    • लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरा और साफ नजर आएगा।

     

    इसी के साथ अगर आपको अनार के साथ इन चीजों के इस्तेमाल से चमकदार और मुलायम चेहरा पाने के लिए फेस पैक बनाने के तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi