सर्दियों का मौसम आ चुका है। ऐसे में ठंड से बचने का सबसे सरल उपाय धूप सेंकना होता है। धूप में बैठने से शरीर को विटामिन डी मिलता है, जो हमारी बॉडी के लिए जरूरी होता है। इसका एक नुकसान भी है। धूप से त्वचा टैनिंग का शिकार हो जाती है। स्किन की टैनिंग के कारण स्किन डल दिखने लगती है। ऐसे में सनस्क्रीन के अलावा घरेलू चीजों की मदद से भी टैनिंग की समस्या कम हो सकती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से त्वचा की टैनिंग की समस्या को कम कर सकती हैं। फलों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट को अच्छा माना जाता है। इसलिए त्वचा पर फलों का उपयोग किया जाता है। चलिए जानते हैं इसके लिए नुस्खा।
पपीता का करें इस्तेमाल
त्वचा के लिए पपीता कई तरह से फायदेमंद होता है। आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1-2 बड़ा टुकड़ा पका पपीता
- 2 चम्मच ठंडा दूध
- 1 चम्मच शहद
क्या करें?
- 1-2 बड़े टुकड़े पपीता छिलकर इसे काट लें।
- अब पपीता को मिक्सी में पीस लें और अच्छे से जूस बना लें।
- अब इसमें 2 चम्मच ठंडा दूध और 1 चम्मच शहद मिला लें।
- लीजिए तैयार है आपका सन टैन रिमूव करने के लिए आसान घरेलू उपाय।
इसे भी पढ़ें: धूप से काला हो गया है चेहरा तो अपनाएं ये नुस्खे, 1 हफ्ते में कम होगी टैनिंग
कैसे लगाएं यह पेस्ट?
- पपीते से बने इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
- आंखों के आसपास के एरिया पर लगाने से बचें।
- कुछ देर में यह पेस्ट सूखने लगेगा तब आप अपना चेहरा धो सकती हैं।
- इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार लगाने से चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा।
इस पेस्ट को लगाने के फायदे
- फिट इंडियन के अनुसार पपीता में पपेन पाया जाता है। इसमें स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो सन टैन को रिमूव कर सकता है।
- अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स के निशान पड़ गए हैं तो इस पेस्ट की मदद से दाग हल्के हो सकते हैं।
- पपीता लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही स्किन फ्रेश हो जाती है।
- अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो आपके लिए पपीता से बना यह पैक फायदेमंद होगा। इसमें शहद मिलाया गया है जो स्किन को मॉइश्चराइज करता है।
- शहद के इस्तेमाल से भी आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा।
- अगर आपकी स्किन पर जलन हो रही है तो इसके लिए दूध काम आएगा। ठंडे दूध की मदद से चेहरे को ठंडक मिलेगी।
टैनिंग से बचने के उपाय
सन टैन से बचने का सबसे आसान उपाय है सनस्क्रीन का उपयोग करना। यह क्रीम खासतौर पर धूप से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बनाई गई है। धूप सेंकते वक्त चेहरे को ढककर रखें। इससे आपका चेहरा टैन होने से बच जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।