हम सभी चाहते हैं कि मेकअप करने के बाद हमारा चेहरा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीदते हैं। साथ ही इंटरनेट की मदद लेकर उन प्रोडक्ट्स से नए लुक्स भी क्रिएट करते हैं।
वहीं कई बार हम मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद हमारा चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा और मोटा नजर आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि किन मेकअप टिप्स का इस्तेमाल कर आपका फेस मेकअप करने के बाद दिख सकता है पतला और शार्प।
करें मेकअप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल
मेकअप के बाद कई बार हम जल्दबाजी के कारण कॉन्टूरिंग जैसे जरूरी स्टेप को स्किप कर देते हैं, जिसके कारण कई बार हमारा चेहरा फाउंडेशन लगाते ही उभरा हुआ नजर आने लगता है और मोटा दिखता है। चेहरे को मेकअप के बाद शार्प लुक और पतला दिखाने के लिए आपको अपने फेस शेप के अनुसार मेकअप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके फेस का स्ट्रक्चर काफी खूबसूरती के साथ हाइलाइट होगा। (ब्लश मिस्टेक्स को करें अवॉयड)
इसे भी पढ़ें : क्रीम कॉन्टूरिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल
ब्लेंडिंग पर दें खास ध्यान
हर मेकअप प्रोडक्ट को सही तरीके से ब्लेंड करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए। बता दें कि अगर आप समय देकर हर मेकअप प्रोडक्ट की ब्लेंडिंग पर ध्यान नहीं देंगी तो मेकअप प्रोडक्ट की शार्प लाइन्स आखिर तक आपके चेहरे पर नजर आ सकती है और इससे आपका लुक बेहद खराब नजर आ सकता है। इसके लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं और पाउडर प्रोडक्ट के लिए आप फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश को भी चुन सकती हैं। (आईलाइनर के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग
लेयरिंग करने से बचें
मेकअप करते समय कई बार हम तरह-तरह के क्रीम और पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण एक के ऊपर एक मेकअप की परत बन जाती है। बता दें कि यह परते मिलकर आपके चेहरे को भद्दा बनाने का काम करती हैं। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय आप लेयरिंग कम से कम करें। साथ ही उसे समय देकर ठीक तरह से ब्लेंड भी करें ताकि आपका मेकअप लुक खूबसूरत नजर आए।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप के बाद चेहरे को मोटा दिखने से बचाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।