Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ये टिप्स अपनाएंगी तो नहीं दिखेगा मेकअप के बाद चेहरा मोटा

    मेकअप करने से पहले आपको अपने स्किन टाइप, कलर और टेक्सचर के हिसाब से सही तकनीक को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,08:00 IST
    Next
    Article
    tips to make your face look slimmer after applying makeup hindi

    हम सभी चाहते हैं कि मेकअप करने के बाद हमारा चेहरा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीदते हैं। साथ ही इंटरनेट की मदद लेकर उन प्रोडक्ट्स से नए लुक्स भी क्रिएट करते हैं।

    वहीं कई बार हम मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद हमारा चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा और मोटा नजर आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि किन मेकअप टिप्स का इस्तेमाल कर आपका फेस मेकअप करने के बाद दिख सकता है पतला और शार्प।

    करें मेकअप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल

    face look

    मेकअप के बाद कई बार हम जल्दबाजी के कारण कॉन्टूरिंग जैसे जरूरी स्टेप को स्किप कर देते हैं, जिसके कारण कई बार हमारा चेहरा फाउंडेशन लगाते ही उभरा हुआ नजर आने लगता है और मोटा दिखता है। चेहरे को मेकअप के बाद शार्प लुक और पतला दिखाने के लिए आपको अपने फेस शेप के अनुसार मेकअप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके फेस का स्ट्रक्चर काफी खूबसूरती के साथ हाइलाइट होगा। (ब्लश मिस्टेक्स को करें अवॉयड)

    इसे भी पढ़ें : क्रीम कॉन्टूरिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल

    ब्लेंडिंग पर दें खास ध्यान

    makeup look sharp

    हर मेकअप प्रोडक्ट को सही तरीके से ब्लेंड करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए। बता दें कि अगर आप समय देकर हर मेकअप प्रोडक्ट की ब्लेंडिंग पर ध्यान नहीं देंगी तो मेकअप प्रोडक्ट की शार्प लाइन्स आखिर तक आपके चेहरे पर नजर आ सकती है और इससे आपका लुक बेहद खराब नजर आ सकता है। इसके लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं और पाउडर प्रोडक्ट के लिए आप फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश को भी चुन सकती हैं। (आईलाइनर के नए डिजाइन)

    इसे भी पढ़ें :  जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

    लेयरिंग करने से बचें

    do not layer

    मेकअप करते समय कई बार हम तरह-तरह के क्रीम और पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण एक के ऊपर एक मेकअप की परत बन जाती है। बता दें कि यह परते मिलकर आपके चेहरे को भद्दा बनाने का काम करती हैं। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय आप लेयरिंग कम से कम करें। साथ ही उसे समय देकर ठीक तरह से ब्लेंड भी करें ताकि आपका मेकअप लुक खूबसूरत नजर आए।

    इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप के बाद चेहरे को मोटा दिखने से बचाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi