छोटे नाखूनों की भी हो सकती है बेहतर स्टाइलिंग, अगर नहीं बढ़ पाते Nails तो ऐसे करें मैनिक्योर

अगर आपके नाखून भी बढ़ते नहीं और जल्दी टूट जाते हैं तो उनकी स्टाइलिंग कैसे की जाए ये जानें इस वीडियो में। 

Shruti Dixit

ऐसा कितने लोगों के साथ होता है कि उनके नाखून या तो खूबसूरत नहीं दिखते, या तो बढ़ते नहीं है और किसी वजह से बढ़ भी गए तो वो जल्दी टूट जाते हैं। जो लोग घर का काम करते हैं या फिर ऑफिस में बहुत ज्यादा टाइपिंग आदि करते हैं उनके लिए तो ये बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। ऐसे में कई लोग तो अपने नाखूनों को बढ़ने ही नहीं देते। पर क्या आप जानते हैं कि अन्य तरह की स्टाइलिंग की तरह हमारे नाखूनों की भी स्टाइलिंग हो सकते हैं। हरजिंदगी के इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने छोटे नाखूनों की स्टाइलिंग भी अच्छी तरह से कर सकते हैं और अपने नाखूनों को बेस्ट मेनिक्योर दे सकते हैं। आखिर नाखूनों का ख्याल रखना भी तो जरूरी है। 

Disclaimer