Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Shruti Dixit08 Jan 2021, 18:57 IST
ऐसा कितने लोगों के साथ होता है कि उनके नाखून या तो खूबसूरत नहीं दिखते, या तो बढ़ते नहीं है और किसी वजह से बढ़ भी गए तो वो जल्दी टूट जाते हैं। जो लोग घर का काम करते हैं या फिर ऑफिस में बहुत ज्यादा टाइपिंग आदि करते हैं उनके लिए तो ये बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। ऐसे में कई लोग तो अपने नाखूनों को बढ़ने ही नहीं देते। पर क्या आप जानते हैं कि अन्य तरह की स्टाइलिंग की तरह हमारे नाखूनों की भी स्टाइलिंग हो सकते हैं। हरजिंदगी के इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने छोटे नाखूनों की स्टाइलिंग भी अच्छी तरह से कर सकते हैं और अपने नाखूनों को बेस्ट मेनिक्योर दे सकते हैं। आखिर नाखूनों का ख्याल रखना भी तो जरूरी है।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं