पफी आइज किसी को भी अच्छी नहीं लगती है। लेकिन कभी-कभी बहुत अधिक रोने या फिर लगातार नींद की कमी के चलते आंखों के नीचे सूजन आ जाती है। ऐसे में अक्सर हम सभी तरह-तरह की अंडर आई क्रीम या सीरम का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहती हैं या फिर पफी आइज की समस्या को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में रोज़हिप ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, आंखों की सूजन के लिए रोजहिप सीड ऑयल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।दरसअल, इसमें विटामिन ई, सी, डी और बी-कैरोटीन, विटामिन ए मौजूद होते हैं, जो स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। साथ ही, इसमें कई एसेंशियल फैटी एसिड भी होते हैं। जिसके कारण आप रोज़हिप ऑयल की मदद से अंडर आई सीरम बना सकती हैं-
आंखों के नीचे रोजहिप ऑयल लगाने के फायदे
- अगर आप आंखों के नीचे रोजहिप ऑयल को लगाती हैं तो इससे सिर्फ पफी आइज की समस्या से ही छुटकारा नहीं मिलता है, बल्कि अन्य भी कई लाभ होते हैं-
- रोजहिप ऑयल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। यह स्किन को चिपचिपा बनाए बिना आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। इसलिए आप इसे अपनी आंखों के नीचे आसानी से लगा सकती हैं।
- रोजहिप ऑयल में एसेंशियल फैटी एसिड होते हैं, जिसके कारण यह आंखों के नीचे की रूखी स्किन को आसानी से हाइड्रेट करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट भी अंडर आई स्किन को लाभ पहुंचाते हैं।
- रोजहिप ऑयल आपकी स्किन को अधिक ब्राइट बनाता है। साथ ही, यह स्किन की डलनेस को दूर करता है। रोज़हिप ऑयल स्किन रिनुअल को प्रमोट करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक जीवंत नजर आती है।
रोजहिप ऑयल और एलोवेरा जेल से बनाएं अंडर आई सीरम
चूंकि एलोवेरा जेल आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है। इसलिए आप रोजहिप ऑयल और एलोवेरा जेल की मदद से एक बेहतरीन अंडर आई सीरम तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर बनाएं ये 2 DIY सीरम और आंखों के डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा
आवश्यक सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच रोजहिप ऑयल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- कुछ बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- 4-5 बूंदे लेमन एसेंशियल ऑयल
- अंडर आई सीरम बनाने का तरीका-
- एक बाउल लें और उसमें रोजहिप ऑयल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसमें एसेंशियल ऑयल्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण को एक कांच के कंटेनर में डालकर मिक्स करें।
- अब आप हर रात सोने से पहले इस सीरम को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और हल्की मसाज करें।
- आप इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह चेहरा पानी से धो लें।(फेस ऑयल के फायदे)
रोजहिप ऑयल और जोजोबा ऑयल से बनाएं अंडर आई सीरम
आप रोजहिप ऑयल और जोजोबा ऑयल की मदद से एक बेहतरीन अंडर आई सीरम बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- दो चम्मच रोजहिप ऑयल
- दो चम्मच जोजोबा ऑयल(जोजोबा ऑयल के फायदे)
- एक चौथाई चम्मच विटामिन ई ऑयल
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
अंडर आई सीरम बनाने का तरीका-
- इस अंडर आई सीरम को बनाने के लिए आप पहले एक बाउल में रोजहिप ऑयल डालें।
- अब आप इसमें जोजोबा ऑयल, विटामिन ई ऑयल व लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें।
- अब आप इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और ड्रॉपर की मदद से उसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
- आप इसे हर रात सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
- रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर अगली सुबह अपना चेहरा वॉश कर लें।
तो अब आप भी रोज़हिप ऑयल की मदद से इस अंडर आई सीरम को बनाएं और पफी आइज की समस्या को दूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।