मेकअप किसी भी महिला की खूबसूरती को निखारने में मदद करता है। लेकिन उनकी नेचुरल ब्यूटी को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है कि रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह रिमूव किया जाए। इससे पिंपल्स से लेकर अन्य कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर रखने में मदद मिलती है। हालांकि, मेकअप को रिमूव करते समय महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या आई मेकअप रिमूव करने में होती है। आई मेकअप काफी जिद्दी होता है और महिलाएं उसे कॉटन से जोर से रगड़कर रिमूव करने का प्रयास करती हैं, जिससे उनकी स्किन डैमेज होती है। साथ ही कभी-कभी आंखों में जलन भी शुरू हो जाती है।
हालांकि, अगर आप ऐसी किसी भी समस्या से बचना चाहती हैं तो खुद घर पर ही आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। इन्हें बनाना बेहद ही आसान है और केमिकल फ्री होने के कारण यह वाइप्स आपकी आंखों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ होममेड आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स के बारे में बता रहे हैं-
जोजोबा ऑयल और कैस्टाइल सोप से बनाएं आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स
जोजोबा ऑयल और कैस्टाइल सोप की मदद से बेहतरीन आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स तैयार किए जा सकते हैं। इन्हें बनाना भी बेहद आसान है।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप फिल्टर्ड वाटर
- 1 चम्मच जोजोबा तेल
- 1/4 छोटा चम्मच कैस्टाइल सोप
- रियूजेबल कॉटन राउंड्स
वाइप्स बनाने का तरीका-
- एक छोटी कटोरी में पानी, जोजोबा ऑयलऔर कैस्टाइल सोप को एक साथ मिला लें।
- अब एक एक छोटे जार में कई रियूजेबल कॉटन राउंड्स रखें।
- इस घोल को पैड के ऊपर तब तक डालें जब तक कि वे सभी भीग न जाएं।
- जब भी आपको आई मेकअप रिमूव करना हो, जार से एक कॉटन राउंड निकालें और उसे हल्का सा निचोड़ें।
- अब अपनी आंखें बंद करें और धीरे से पूरे आई एरिया पर पैड की मदद से साफ़ करें।
- ध्यान रखें कि इस दौरान आप आंख के आसपास की कोमल त्वचा को न खींचे।
मिसेलर वाटर से बनाएं आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स
जब मेकअप को क्लीन करने की बात आती है तो मिसेलर वाटर बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करता है। आप इससे आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स तैयार करें
आवश्यक सामग्री
- 1/3 कप मिसेलर वाटर
- 1/4 कप फ़िल्टर्ड वाटर या अल्कोहल-फ्री विच हेज़ल
- 1/2 छोटा चम्मच गाजर के बीज का तेल
- रियूजेबल कॉटन राउंड्स
वाइप्स बनाने का तरीका-
- एक छोटी कटोरी में मिसेलर वाटर, फिल्टर्ड वाटर और गाजर के बीज के तेल को डालकर मिक्स करें।
- अब एक छोटा जार लें और उसमें रियूजेबल कॉटन राउंड्स रखें।
- इसके बाद तैयार मिश्रण को इसके ऊपर डालें। ध्यान दें कि सभी पैड अच्छी तरह भीग जाएं।
- अब आप इन पैड्स की मदद से बेहद आसानी से आई मेकअप रिमूव कर सकती हैं।
गुलाब जल से बनाएं आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स
अगर आप एक ऐसा आई मेकअप रिमूवर बनाना चाहती हैं जो आपकी आंखों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे ठंडक भी प्रदान करे तो गुलाब जल(गुलाब जल के फायदे) से आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स बनाने पर विचार करें।
आवश्यक सामग्री
- 1/2 कप गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
- 3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- रियूजेबल कॉटन राउंड्स
वाइप्स बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में गुलाब जल, बादाम का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब कांच के एक छोटे जार में रियूजेबल कॉटन राउंड्स रखें।
- इसके बाद तैयार लिक्विड को इसके ऊपर डालकर अच्छी तरह भीगने दें।
- अब आप आई मेकअप रिमूव करने के लिए इन पैड्स का इस्तेमाल करें।
तो अब आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें और घर पर ही आई मेकअप रिमूविंग वाइप्स बनाकर अपनी आंखों का ख्याल रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।