Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Hair Care at Age 40: बढ़ती हुई उम्र में भी कायम रहेगी बालों की खूबसूरती, जानें घरेलू नुस्‍खे

    बालों की खूबसूरती इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप उसकी देखभाल में कोई कसर तो नहीं छोड रही हैं । 40 की उम्र में भी यदि आप इन ब्‍यूटी टिप्‍स को अपनाएंगी तो बाल हेल्‍दी बने रहेंगे। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-09,12:05 IST
    Next
    Article
    hair care at age  tips

    उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं और यह बदलावा सबसे अधिक त्‍वचा और बालों में नजर आते हैं। खासतौर पर 40 की उम्र कदम रखने के बाद से जब मेनोपॉज नजदीक होता है, तो यह बदलाव और भी ज्‍यादा तेजी पकड़ लेते हैं। 

    बालों को लेकर इस उम्र की महिलाओं को हमेशा ही शिकायत रहती है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आखिर आपको 40 की उम्र के बाद किस तरह से बालों की देखभाल करनी चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें- झड़ते बालों को रोक सकती है आयुर्वेदिक चाय, 1 बार जरूर आजमाएं

    how to have healthy hair after

    बालों को वॉश करने का सही तरीका 

    उम्र कोई भी हो बालों की देखभाल का पहला नियम है कि आप उन्‍हें साफ रखें। इसके लिए बालों को अच्‍छी तरह से वॉश करना बहुत ज्‍यादा जरूरी है खासतौर पर अगर आपके बाल ड्राई या फिर ऑयली हैं तो आपको और भी ज्‍यादा सावधानी से इन्‍हें वॉश करना चाहिए। आमतौर पर जिनके बाल ऑयली होते हैं उन्‍हें बालों को रोज वॉश करने की आदत होती है, मगर ऐसा करने से आपके बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए अगर आपके बाल ड्राई हैं तो हफ्ते में 2 बार बालों को जरूर वॉश करें और अगर ऑयली हैं तो 3 बार आप वॉश कर सकती हैं। 

    बालों को हाइड्रेटेड रखना 

    बालों को हाइड्रेटेड रखना इस उम्र में बेहद जरूरी है। दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ आपकी स्किन और स्‍कैल्‍प दोनों में ही बहुत ज्‍यादा बदलाव होते हैं, जिसके कारण बालों पर भी असर पड़ता है। अगर आपके बाल फ्रिजी हो रहे हैं तो आप समझ जाएं कि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड नहीं रहती है। ऐसे में पानी की उचित मात्रा का सेवन जरूरी हो जाता है और आपको साथ ही कुछ ऐसी होम रेमेडीज अपनानी चाहिए जो आपके बालों के मॉइश्‍चर को खत्‍म न होने दे। आप इसके लिए नारियल पानी से बालों को वॉश कर सकती हैं। इतना ही नहीं बालों में लीव इन कंडीशनर का प्रयोग कर सकती हैं। 

    हीटिंग प्रोडक्‍ट्स से बचें 

    इस उम्र में रोज हीटिंग प्रोडक्‍ट्स या टूल्‍स का प्रयोग करके बालों को स्‍टाइल करने से बचें क्‍योंकि इससे बाल डैमेज होते हैं और उनका नेचुरल मॉइश्‍चर भी खत्‍म हो जाता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि बालों को नेचुरल चीजों से नरिशमेंट दें। यदि आपको हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का कभी-कभी इस्‍तेमाल करना ही पड़ जाए तो आपको हीट प्रोटेक्‍शन प्रोडक्‍ट्स का भी इस्‍तेमाल करना चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें- हेयर कर्लर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

    tips for healthy hair female

    केमिकल युक्‍त प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल से बचें 

    आजकल बाजार में बालों को इंस्‍टेंट खूबसूरती देने वाले कई केमिकल युक्‍त प्रोडक्‍ट्स आपको मिल जाएंगे। मगर इनके इस्‍तेमाल से आपको बचना चाहिए। बालों में स्‍ट्रेटनिंग, पमिंग, कर्लरिं आदि भी आपको सोच समझकर ही करानी चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल नेचुरल नजर आएंगे और डैमेज होने से बचेंगे। 

    तेल जरूर लगाएं 

    तेल लगाना हम महिलाओं को सबसे अलास्‍य का काम लगता है, मगर हमारे बालों के लिए तेल से बेहतर नेचुरल हेयर टॉनिक और कोई नहीं हो सकता है। विशेष तौर पर नारियल, बादाम और आंवले का तेल आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi