आजकल बाजार में महिलाओं के बहुत सारे ऐसे आउटफिट्स आ रहे हैं, जिनमें डीप नेक होता है और उन्हें पहनने पर क्लीवेज नजर आती है। ऐसे आउटफिट्स को पहनते वक्त बहुत जरूरी है कि शरीर का जो हिस्सा आउटफिट्स से झलक रहा है, वह साफ नजर आए।
बहुत सारी महिलाओं की शिकायत होती है कि उनकी क्लीवेज का रंग डार्क होता है। इस वजह से वह डीप नेक वाले आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप क्लीवेज की सफाई पर भी ध्यान दें। यदि आपके ब्रेस्ट या क्लीवेज पर किसी वजह से डार्क स्पॉट्स या फिर ब्लैक पैचेस हैं, तो आप उन्हें भी हल्का कर सकती हैं।
इसके लिए आप कुछ होम रेमेडीज को अपना सकती हैं, जो क्लीवेज की डार्कनेस को कम कर सकते हैं। हमने कुछ ये रेमिडीज ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पूछी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इस नुस्खे को अपनाएं, मिल सकती है सोने जैसी चमकदार त्वचा
कच्चा दूध
कई बार क्लीवेज की स्किन बहुत अधिक ड्राई हो जाती है, जिस वजह से वहां की त्वचा का रंग बाकी जगह से डार्क होने लगता है। यदि आपके साथ भी यह समस्या हो रही है तो आप भी इस घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
- दूध में हल्दी मिक्स करें और कॉटन बॉल्स की मदद से इसे क्लीवेज पर लगाएं।
- फिर आप उस स्थान को पानी से साफ कर सकती हैं।
पूनम जी कहती हैं- 'दूध में लैक्टिक एसिड और फैट होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज भी कहता है और उसकी डार्कनेस को भी कम करता है।'
इसे जरूर पढ़ें: कच्चे दूध से पाएं गोरी-चमकदार त्वचा, जानें टिप्स
कॉफी का स्क्रब
कई बार डेड स्किन की परत जमा होने के कारण भी क्लीवेज की स्किन डार्क होने लग जाती है। इसके लिए आप होममेड स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- कॉफी और शहद को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण से क्लीवेज को स्क्रब करें।
- 2 मिनट स्क्रब करने के बाद आप त्वचा को साफ कर लें।
- यदि आप नियमित ऐसा करती हैं, तो डार्कनेस कम हो जाएगी
पूनम जी कहती हैं- 'कॉफी में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह एक अच्छी स्किन एक्सफोलिएटर भी होती है।'
एलोवेरा जेल
अगर आपकी त्वचा ड्राई है और क्लीवेज पर डार्क पैचेस पड़ गए हैं, तो आप इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
- एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिक्स करके आपको उसे क्लीवेज में लगाना चाहिए।
- अब आप इस मिश्रण को लगा रहने दें। यदि आप दिन में 2 बार इस मिश्रण को लगाते हैं तो स्किन की डार्कनेस भी कम होगी और ड्राईनेस पर भी असर पड़ेगा।
पूनम जी कहती हैं-'एलोवेरा जेल त्वचा के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। यह त्वचा के रंग को भी निखारता है।'
बेसन का उबटन
बेसन का उबटन आप चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं। इसे तैयार करने की विधि भी आसान है-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटचा चम्मच दही
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
- बेसन, दही और हल्दी को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को क्लीवेज पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता हाथों से रंगड़ें।
- फिर आप पानी से उस स्थान को साफ कर लें। यदि आप अच्छे रिजल्ट्स देखना चाहती हैं, तो हफ्ते में एक बार जरूर इस नुस्खे को ट्राई करें।
पूनम जी कहती हैं- 'आपको बहुत अधिक हल्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे आपकी त्वचा पीली नजर आ सकती है।'
अगर आपको ये ब्यूटी हैक्स पसंद आए हों तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।