प्रदूषण और बदलते हुए मौसम के कारण त्वचा पर डेड स्किन की परत चढ़ना बहुत ही लाजमी है। मगर ऐसा होने से चेहरे की चमक खो जाती है। जाहिर है, इससे आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है। हालांकि,बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जो डेड स्किन रिमूव करने के लिए होते हैं।
मगर इन प्रोडक्ट्स की मदद से बेशक डेड स्किन रिमूव हो जाए लेकिन चमक नहीं आती है। ऐसे में आप कुदरती उपाय अपना कर देख सकती हैं। एक आसान कुदरती उपाय हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने भी बताया है।
पूनम जी कहती हैं, 'एलोवेरा जेल और ग्रीन-टी के प्रयोग से आप शीशे जैसी चमकती हुई त्वचा पा सकती हैं।' इस नुस्खे की विधि भी पूनम जी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ड्राई टी जोन की समस्या को दूर करेंगे ये उपाय
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच ग्रीन-टी वॉटर
- 1 छोटा चम्मच चावल का आटा
- 1 छोटा चम्मच ओट्स पाउडर

विधि
- सबसे पहले एक पतीले में पानी लें और उसमें ग्रीन-टी को डालकर पानी को उबाल लें। बाद में पानी को छान लें और ठंडा कर लें।
- इसके बाद आप इस पानी में एलोवेरा जेल, चावल का आटा (चावल के आटे से पाएं गोरी रंगत) और ओट्स पाउडर को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता उंगलियों से चेहरे को रगड़ लें।
- इसके बाद आप 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
- हफ्ते में अगर आप 2 बार भी इस घरेलू नुस्खे को अपना लेती हैं, तो आपको गजब का रिजल्ट देखने को मिलेगा।

क्या होंगे फायदे?
- एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को डीप क्लीन करते हैं। ऐसे में डेड स्किन रिमूव होने के साथ ही पोर्स में जमी गंदगी भी साफ हो जाती है।
- यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो एलोवेरा जेल आपके लिए वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें कि यह एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है और इसे लगाने से त्वचा कोमल हो जाती है।
- एलोवेरा जेल त्वचा के रोम छिद्रों को भी छोटा करता है, जिससे त्वचा में कसाव आता है।
- ग्रीन-टी भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है और इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा में मेलेनिन प्रोडक्शन कम होता है। इससे त्वचा में कालापन नहीं आता है और स्किन शीशे जैसी चमकदार हो जाती है।
सावधानियां
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो भूल से भी एलोवेरे जेल को डायरेक्ट त्वचा पर न लगाएं। ग्रीन-टी के साथ एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है, मगर 24 घंटे पहले आपको स्किन टेस्ट कर लेना चाहिए। यदि आपकी त्वचा पर जलन, खुजली और रैशेज आदि नहीं पड़ते हैं, तो आप इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग कर सकती हैं।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।